गोण्डा: बुधवार के तड़के मनकापुर पुलिस ने डीसीएम पर लदा अवैध लकडी के साथ युवक गिरफ्तार कोतवाली ले आयी।जहां प्राथमिक दर्ज कर युवक को जेल रवाना करने का दावा किया है।
बुधवार को यसआई रामायन प्रसाद हमराही हेड कांस्टेबल अमरजीत यादव,कांस्टेबेल संजय कुमार यादव के साथ रात्रि गस्त से वापस लौटते समय बक्सरा आज्ञाराम-झिलाही मार्ग पर एक सफेद डीसीयम आती दिखी।जिससे रोक कर पूछ-ताछ किया और डीसीयम पर लकडी देख कर काग-जात मांगा गया तो चालक कृष्ण कुमार यादव पुत्र राम अनुज यादव ग्राम नरायनपुर निवासी कोई कागज मौके पर नही दिखा सका।
पुलिस डीसीयम को कोतवाली ले आयी और डीसीयम पर दो बोटा हरा जामुन,आठ बोटा हरा सागौन का बोटा लकडी अवैद्य पायी गयी।पुलिस ने वन संरक्षण अघिनियम समेत विभिन्न धाराओ प्राथमिक दर्ज कर चालक को जेल भेज दिया है।वही प्रभारी निरीक्षक अनिल राव ने बताया कि युवक कोई कागज नही दे पाया जिससे प्राथमिक दर्ज कर युवक को जेल भेजा जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ