अमरजीत सिंह
अयोध्या ब्यूरो। सहकारिता मंत्री मुकुट विहारी वर्मा ने बृहस्पतिवार को रूदौली विधानसभा के नरौली ग्राम सभा पहुच कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नरौली में शिलान्यास कर किया किया भूमिपूजन बिधायक रामचन्द्र यादव की अध्यक्षता में हुआ
शिलान्यास व भूमिपूजन सुबह 10:20मिनट पर हुआ भूमिपूजन कई वर्षो से नरौली ग्रामसभा के ग्रामीणों की मांग थी कि नरौली ग्रामसभा में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बने जिससे आसानी से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुच कर इलाज कराया जा सके क्षेत्रीय बिधायक रामचन्द्र यादव के अथक प्रयास से सरकार ने अपनी स्वीकृति प्रदान करने के साथ ही वित्तीय स्वीकृति जारी कर दिया
1 करोड़ 35 लाख रु. की राशि से बनेगा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नरौली ग्रामसभा से अमरनाथ लोधी ने बिधायक को धन्यबाद देते हुए कहा कि हम सबको इलाज के लिए 12 किलोमीटर दूरी जाना पड़ता था बरसात में घण्टो बीत जाते थे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रूदौली पहुचने में नरौली निवासी राजेन्द्र मिश्रा ने कहा यह पर पीएचसी न होने पर ग्रामीणों को बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है
समय से एम्बुलेंस भी नही पहुच पाती थी नरौली ग्रामसभा में बृहस्पतिवार को शिलान्यास होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई नरौली ग्रामसभा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र होने से लगभग पचास हजार आबादी को मिलेगा लाभबिधायक के मांग पर नरौली ग्रामसभा में सहकारी बैंक बनने के लिए सहकारिता मंत्री मुकुट विहारी वर्मा ने किया घोषणा जल्द ही बनेगा नरौली ग्रामसभा में सहकारी बैंक।
इस मौके पर संसद लल्लू सिंह , मवई ब्लाक प्रमुख राजीव तिवारी,भाजपा नेता रघुनंदन चौरसिया,उत्तर प्रदेश के राज्य निर्माण सहकारी संघ के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र सिंह मंडल अध्यक्ष निर्मल शर्मा ,राज किशोर सिंह, शीतला प्रसाद शुक्ला ,अजय शुक्ल धर्मेंद्र सिंह , आलोक यादव ,सचिन कसौधन कुलदीप सोनकर,मित्रसेन यादव ,राजेश गुप्ता , रामराज लोधी, राजेश शर्मा ,विकास सिंह अधिशाषी अभियंता शशि मिश्रा ,सहायक अभियंता प्रशांत यादव, राकेश तिवारी, संतोष यादव, आकाशमणि त्रिपाठी, राजेश तिवारी,व सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ