अलीम खान
अमेठी: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपने एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुँचे इस दौरान सीएम योगी आदित्य नाथ और साथ में मौजूद प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पाण्डेय ने प्रधानमंत्री के आगामी तीन मार्च को प्रस्तावित अमेठी दौरे को लेकर चल रही तैयारियों की समीक्षा की सीएम अपने मंत्रियों के साथ गौरीगंज के कौहार स्थित सम्राट मैदान का बारीकी से स्थलीय निरीक्षण किया।
दरअसल गौरीगंज के कौहार स्थित सम्राट मैदान प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर तैयारियां चल रही हैं सीएम योगी और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पाण्डेय और साथ में मौजूद मंत्री नन्द गोपाल नन्दी ने यहां तैयारियों का जायजा लिया और भाजपा पदाधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री के आगमन के लेकर चल रही तैयारियों की समीक्षा कर सीएम ने संगठन स्तर पर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया।
इसके बाद मुख्यमंन्त्री का काफिला गौरीगंज के गुरुकुल ज्ञान एकेडमी पहुँचा जहाँ सीएम योगी आदित्य नाथ विद्यालय में आयोजित भाजपा संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम के साथ महेंद्रनाथ पांडेय,मोहसिन रजा,महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला सुरेश पासी,जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी भाजुयमो जिलाध्यक्ष मेठी हरनाम सिंह समेत जिले के विधायक मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ