ए. आर. उस्मानी
गोण्डा। भाजपा महिला मोर्चा की जिला महामंत्री श्रीमती नमिता तिवारी ने मुजेहना के ब्लाक प्रमुख को मांग पत्र सौंपकर जनहित में आरसीसी व इण्टरलॉकिंग का कार्य कराने का आग्रह किया है। उनका कहना है कि बरसात के समय क्षेत्र के हजारों लोगों को पानी भर जाने के कारण आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की तेज तर्रार जिला महामंत्री श्रीमती नमिता तिवारी ने आज मुजेहना के ब्लाक प्रमुख को क्षेत्र की ग्राम पंचायत डुड़ाव में विकास कार्यों से सम्बंधित प्रस्ताव देकर जनहित में कराए जाने का अनुरोध किया है।
श्रीमती तिवारी ने डुड़ाव के मजरा सिंगारी पुरवा में सदाव्रत सिंह के घर से सरयू नहर पुल तक करीब 500 मीटर तक लम्बे इण्टरलॉकिंग निर्माण कार्य कराने के साथ ही हौंसिला प्रसाद की दुकान से तिवारी पुरवा रामलखन के घर तक लगभग 1400 मीटर लम्बी आरसीसी रोड का निर्माण कार्य कराने का प्रस्ताव दिया है। इसके साथ ही मजरा पहलेपार में हकीम के घर से नहर तक करीब 400 मीटर लम्बी आरसीसी रोड के निर्माण की मांग की है।
भाजपा महिला मोर्चा की जिला महामंत्री श्रीमती नमिता तिवारी का कहना है कि इन रास्तों से प्रतिदिन हजारों लोगों का आवागमन होता है। रास्ता सही न होने के कारण आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि बारिश के समय इन महत्वपूर्ण रास्तों पर जलभराव हो जाता है, जिससे क्षेत्रीय लोगों को आवागमन में भारी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं। ऐसे में जनहित के मद्देनजर इन रास्तों पर इण्टरलॉकिंग और आरसीसी रोड का निर्माण कराना अति आवश्यक है।