अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में शनिवार को सलाद बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
5 जुलाई को नगर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पाॅयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड काॅलेज, कालीथान, बलरामपुर में कक्षा-1 से कक्षा-8 के छात्र-छात्राओं द्वारा ‘‘सलाद बनाने की प्रतियोगिता‘‘ का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी के नेतृत्व में उप प्रधानाचार्या उप प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव तथा अध्यापक अध्यापिकाओं की संरक्षता में बच्चों ने इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। सलाद बनाने की इसी क्रम में विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि हमें रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में पौष्टिक भोजन करने के साथ अपने भोजन में हरी सब्जियों और सलाद का प्रयोग जरूर करना चाहिए इस सलाद प्रतियोगिता से हमें बच्चों का हुनर देखने को मिलता है। प्रतियोगिता में हार और जीत के मायने नहीं है, बल्कि यह बच्चों की समझ बढ़ाने में मुख्य भूमिका अदा करती है। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के फलों तथा सब्जियों को काटकर आकर्षक ढंग से तरह-तरह की आकृतियांे को बनाकर बच्चों द्वारा सजाया गया। जिसमें कक्षा-1 से कक्षा-8 के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इसी क्रम में कक्षा-1 से 5 तक के छात्र-छात्राओं में हाउस वाइस जैसे आजाद हाउस, गांधी हाउस, सुभाष हाउस तथा टैगोर हाउस के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें सुभाष हाउस की संचालिका लता श्रीवास्तव के छात्र-छात्राओं में युवराज, कृतिका, प्रिसा,अनस, मोहनी, शास्वत, आर्यन, रिया, अनमोल, मानवी, श्रेया, ओम एवं शोभित ने प्रथम स्थान, टैगोर हाउस की संचालिका पूनम चैहान के छात्र-छात्राओं में साम्भवी, हलाता, सिद्वार्थ, रितुविजा, दक्षेस, श्रृष्टि, श्रद्धा, आरोही, रत्ना, मेधावी एवं लवन्या ने द्धितीय स्थान, आजाद हाउस की संचालिका अर्चना श्रीवास्तव के छात्र-छात्राओं में अविका, सिया, तेजस, जयस, रूद्र, प्रिया, लवली, मानविक एवं विराट ने तृतीय स्थान तथा गांधी हाउस की संचालिका नेहा श्रीवास्तव के छात्र-छात्राओं में मानस, आरव, सरवग्य, आयुष्मान, परिधि, श्रेयांस, नित्या, आस्था, यश, एस0के0 सौर्य, सौम्या एवं मरियम ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में कक्षा-6 से कक्षा-8 के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें आजाद हाउस के संचालक त्रिलोकी नाथ शुक्ला के छात्र-छात्राओं में वर्णित, अनुष्का, प्रार्थना, मानवी एवं आकृति ने प्रथम स्थान, टैगोर हाउस के संचालक डी0 पी0 यादव के छात्र-छात्राओं में रिद्धी, आस्था एवं श्लोक ने द्वितीय स्थान, सुभाष हाउस के संचालक संदीप यादव के छात्र-छात्राओं में अविरल एवं श्रेष्ठ ने तृतीय स्थान तथा गांधी हाउस के संचालक उमेश तिवारी के छात्र-छात्राओं में वैष्णवी एवं ख्याति ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में लता श्रीवास्तव, किरन मिश्रा, नीलम श्रीवास्तव, उर्वशी शुक्ला, रेशू तिवारी, कृष्णा गुप्ता, अर्चना श्रीवास्तव, नेहा श्रीवास्तव, ए0के0 तिवारी, उमा तिवारी, रूबी त्रिपाठी, हर्षित यादव, आर्या, आदि उपस्थित रहे। सभी नें अपना-अपना दायित्व कुशलता पूर्वक सम्भाला ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ