बहराइच के सुजौली पुलिस में दुष्कर्मी साइको गिरफ्तार, मासूम बच्चियों को बिस्कुट टॉफी के बहाने बुलाकर करता था दुष्कर्म, अलग अलग घटनाओं में दुष्कर्म के कई मुकदमे दर्ज।
सलमान असलम
उत्तर प्रदेश के बहराइच पुलिस ने दुष्कर्मी साइको को गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी के खिलाफ मासूम बच्चियों से दुष्कर्म के कई मुकदमे दर्ज हैं। 25 जून से आरोपी के खिलाफ पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थी, लेकिन आरोपी पुलिस की नजर से बचकर चल रहा था।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक 7 जुलाई को सुजौली पुलिस ने एक ऐसे दरिंदे को गिरफ्तार किया है, जिसके खौफ से मासूमों के परिजन अपनी बच्चियों को लेकर दहशत में जी रहे थे। 25 जून से आरोपी के खिलाफ पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थी। मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद भी पुलिस आरोपी तक पहुंचने में नाकाम साबित हो रही थी।
क्या है मामला
दरअसल, सुजौली पुलिस में 25 जून, 28 जून और 3 जुलाई को लगातार शिकायतें मिली कि उनकी बेटियां एक के बाद एक गायब हो गई हैं। मामले को लेकर, परिजनों के साथ-साथ पुलिस भी हैरान थी। दरअसल, पुलिस को पीड़िताओं ने बताया था कि लंबे चेहरे और सांवले रंग में दिखने वाला आरोपी जींस पैंट, और शर्ट व हवाई चप्पल पहनता है, उसके हाथ पर टैटू बना हुआ है। जिसके आधार पर पुलिस आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही थी, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने जगह-जगह पर लगे हुए दर्जनों सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग देखी, उधर सर्विलांस टीम भी अपने तरीके से आरोपी के तलाश में जुटी हुई थी।इसी क्रम में 7 जुलाई को पुलिस के सामने एक नया मामला पहुंच गया, जिसमें पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सफलता प्राप्त कर ली। पीड़िताओं से मिले बयान के आधार पर आरोपी की तलाश करने वाली पुलिस को नए घटना की जानकारी मिली जिससे यह स्पष्ट हो गया कि आरोपी निश्चित रूप से अभी ज्यादा दूर नहीं निकला होगा।
आरोपी गिरफ्तार
इसी दौरान विश्वस्त मुखबिर के जरिए पुलिस को जानकारी मिली कि जिस संदिग्ध की पुलिस तलाश कर रही है वह सुजौली का रहने वाला अविनाश पाण्डेय उर्फ सिम्पल पुत्र अजय प्रकाश पाण्डेय के जैसा दिखाई पड़ रहा है। जिसे संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने थाना क्षेत्र के बाजपुर बनकटी गांव स्थित सीताराम पुलिया के नहर पटरी से हिरासत में ले लिया।
आरोपी के मोबाइल में कैद मिले साक्ष्य
आरोपी को हिरासत में लेते ही पुलिस ने उसके मोबाइल को कब्जे में ले लिया, मोबाइल चेक करते ही पुलिस के हाथ ऐसे साक्ष्य लगे, जिससे आरोपी की पुष्टि हो गई। दरअसल, आरोपी ने मोबाइल में पीड़िताओं की आपत्तिजनक फोटो रखा था।
बिस्किट टॉफी के जरिए अपहरण
पुलिस के पूछताछ में आरोपी ने बीते दिवस में हुई घटनाओं को स्वीकार कर लिया, उसने बताया कि चॉकलेट टॉफी बिस्किट आदि का लालच देकर वह अपहरण करता था। इसके बाद जंगल में ले जाकर अपना मुंह काला करता था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पीड़िताओं के सामने पेश किया, जिसे देखते ही पीड़िताएं सहम गई।
बोले एसपी
बहराइच पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया है। अथक प्रयासों के बाद आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है। जिसमें सुजौली पुलिस व स्वाट टीम को 15 - 15 हजार, सर्विलांस टीम को 10 हजार, और जांच में विशेष भूमिका निभाने वाले दरोगा मार्कण्डेय मिश्रा और रविंद्र तिवारी को 10 10 रुपए नगद पुरस्कार दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ