अखिलेश्वर तिवारी
4 जुलाई 2025 को सेंट जेवियर्स हाई स्कूल, बलरामपुर के विद्यार्थियों ने इंडियन टैलेंट ओलंपियाड और सीपीएस ओलंपियाड के सेकंड राउंड जिसमे कुल 42511 स्कूलों एवं 1 करोड़ प्रतिभागियों ने भाग लिया था, इनमें उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय और जनपद का नाम रोशन किया। इंडियन टैलेंट ओलंपियाड में विद्यालय के छात्रों ने कई उल्लेखनीय उपलब्धियां प्राप्त की ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य आसिम रूमी ने बताया कि टैलेंट ओलंपियाड में मानवेन्द्र सिंह (कक्षा 4) स्टेट टॉपर बने और संस्था ने इन्हें 1200 रुपए की छात्रवृत्ति से सम्मानित किया । साथ ही अंश कसौधन (कक्षा 6) भी स्टेट टॉपर बने इनको संस्था ने 1000 रुपए की स्कालरशिप से सम्मानित किया । युवान कश्यप (कक्षा 3) ने ऑल इंडिया रैंक 16 वां स्थान प्राप्त करते हुए एक्सीलेंस मेडल अवार्ड जीता।
अभिज्ञान कैराती (कक्षा 7) ने ऑल इंडिया रैंक 20 प्राप्त करते हुए सर्टिफिकेट एवं मेडल अपने नाम किया । आयुष्मान शुक्ला (कक्षा 8) ने ऑल इंडिया रैंक 17 हासिल करा एवं ऐशान्या पांडेय (कक्षा 9) ने ऑल इंडिया रैंक 20 प्राप्त करते हुए एक्सीलेंस मेडल अवार्ड अपने नाम किया । उन्होंने बताया कि सीपीएस ओलंपियाड की गणित परीक्षा में भी छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया । सैयद मुबाश्शराह (कक्षा 8) ने राज्य में 8वां स्थान प्राप्त किया, जिन्हें संस्था ने सर्टिफिकेट, मेडल व घडी देकर सम्मानित किया गया। ओजस अग्रवाल (कक्षा 2) ने राज्य में 15वां स्थान हासिल किया । इनको पेन सेट व मेडल से सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्राचार्य मौहम्मद आसिम रूमी ने सभी भाग लेने वाले परीक्षार्थियों को हार्दिक बधाइयां एवं शुभकामनायें प्रेषित की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । साथ ही भविष्य में ऐसी प्रतियोगिताएं आयोजित करने का आश्वासन भी दिया।
विद्यालय के समन्वयक राजेश जायसवाल, अफाक हुसैन को उनके शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देने हेतु इंस्पायरिंग टीचर्स अवार्ड एवं अति बंका को एग्जाम कोऑर्डिनेटर अवार्ड से सम्मानित किया गया। समारोह का संचालन आकांक्षा मिश्रा एवं तान्या कलहंस के द्वारा किया गया। ओलंपियाड में जिन शिक्षकों ने जिम्मेदारियां निभाई उन अध्यापक अध्यापिकाओं में अति बांका, काकुल खान, आकांक्षा चौधरी, अभिषेक पांडेय, शिवम सक्सेना, आशीष श्रीवास्तव, शरद श्रीवास्तव, संजय तोमर, अंशुल पॉल, निधि सिंह, राजू मित्तल, रश्मि तिवारी, शाहिदा खातून, खुशी शर्मा, अनुपमा सिंह, अनीता सिंह, डी के दुबे, रोशन मदीहा, रेखा सिंह, नंदनी सिंह व प्रभजीत कौर शामिल हैं । विद्यालय परिवार सभी विजयी प्रतिभागियों की सफलता पर प्रसन्न एवं नवीन उर्जा से ओत-प्रोत व उत्साहित दिखा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ