औरैया के अयाना थाना क्षेत्र का बबाइन चौकी इंचार्ज अवनीश कुमार निलंबित, दुकानदार से अभद्रता व थप्पड़ मारने के आरोप में करवाई, खाना खाते समय चौकी इंचार्ज ने जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल होने पर एक्शन में आए एसपी।
उत्तर प्रदेश के औरैया में थप्पड़बाज चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर ने निलंबित करके विभागीय जांच का निर्देश दिया है। वायरल वीडियो संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने चौकी इंचार्ज के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीती रात लगभग पौने बारह बजे अयाना थाना क्षेत्रान्तर्गत बबाइन चौकी इंचार्ज अवनीश कुमार ने दुकान से बाहर खाना खा रहे कुछ लोगों से गाली गलौज व अभद्रता करते हुए एक युवक को जोरदार थप्पड़ मारा था। पूरा वीडियो दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। जिसके सोशल मीडिया पर आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने आरोपी चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया है।
क्या है पूरा मामला
बताया जाता है कि देर रात में सेंगनपुर के रहने वाले हसमुल खां अपने इलेक्ट्रॉनिक दुकान के बाहर कुछ लोगों के मौजूदगी में खाना खा रहे थे, इसी दौरान चौकी इंचार्ज अवनीश कुमार भ्रमण करते हुए पहुंच गए, उन्होंने हसमुल से गाली गलौज व अभद्रता करते हुए जोरदार तमाचा जड़ दिया। पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जो सुबह सोशल मीडिया की सुर्खियों में आ गया।
पीड़ित का आरोप
पीड़ित हसमुल खां का आरोप है कि शराब के नशे में पहुंचे चौकी इंचार्ज ने दुकान के बाहर खाना खाने का कारण पूछा, इस दौरान वह स्वयं लड़खड़ाते आवाज से बोल रहे थे। तब उन्हें जवाब देते हुए बताया कि घर के अंदर ज्यादा गर्मी महसूस करने के कारण भोजन करने के लिए घर के बाहर आ गया था। इसी बात से चौकी इंचार्ज नाराज होकर गालियां देने लगे, तत्काल इतने उग्र स्वभाव में हो गए कि खाना खाते समय ही जोरदार तमाचा कर दिया। जिससे साथ में भोजन कर रहे अन्य लोग भी भोजन छोड़कर उठ गए।
वीडियो बना बवंडर
सोशल मीडिया पर वीडियो आने के बाद सुर्खियों में आ गया, लोग पुलिस की दबंगई का नाम देते हुए औरैया पुलिस को टैग करके दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि गली में पड़े हुए चौकी पर तीन लोग पत्तल में भोजन कर रहे थे, कांस्टेबल के साथ मौके पर पहुंचे दरोगा तिलमिला उठे, उन्होंने भोजन कर रहे युवक को तमाचा जड़ दिया। जिसे यहां देखा जा सकता है 👇।
औरैया के आयना अंतर्गत बबाइन चौकी इंचार्ज अवनीश कुमार ने दुकानदार को मार झापड़, वीडियो वायरल होते हुए एक्शन में आए एसपी pic.twitter.com/TNPaH34cmr
बोले एएसपी
मामले में औरैया अपर पुलिस अधीक्षक ने वीडियो बयान जारी करके कहा कि सेंगनपुर निवासी युवक कुछ दुकानदारों के साथ बैठकर भोजन कर रहे थे, इसी दौरान चौकी प्रभारी बबाइन ने थप्पड़ मारा, वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने निलंबित करके विभागीय जांच का आदेश दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ