अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में मंगलवार को डॉक्टर विधान चंद्र राय के जन्मदिवस के अवसर पर राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस पर वात्सल्य इंटरनेशनल स्कूल एवं वात्सल्य पब्लिक स्कूल के बच्चों ने जिला चिकित्सा अधिकारी एवं जनपद के विभिन्न चिकित्सा क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्तियों एवं डॉक्टर्स को सम्मानित किया तथा डॉक्टरों ने बच्चों के प्रयास को सराहा ।01 जुलाई को वात्सल्य इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा 7 के छात्र मृत्युंजय पांडे एवं अरिहंत शुक्ला ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से नीट परीक्षा कैसे उत्तीर्ण करके डॉक्टर बना जाए इस विषय में जानकारी प्राप्त की। कक्षा एक की छात्र अधा शुक्ला ने डॉ निधि एवं डॉक्टर प्रांजल त्रिपाठी को चिकित्सा दिवस की शुभकामनाएं देते हुए एक सुंदर गीत चिकित्सक ही भगवान का रूप प्रस्तुत किया कक्षा यूकेजी की छात्रा अनिका सोनी, चित्रांश पांडे, कक्षा एक के छात्र आरव मिश्रा कक्षा 2 की छात्रा रिया दुबे, सिया शर्मा कक्षा 3 की छात्रा निष्ठा सिंह एवं अमूल्य सिंह, ने चिकित्सकों को इस अवसर पर अपने जीवन की रक्षा करने हेतु धन्यवाद दिया तथा चिकित्सक दिवस की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ आशुतोष ने बच्चों के इस प्रयास को साराहा तथा सभी चिकित्सकों को मानव सेवा हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विद्यालय की समन्वयक अनुष्का पांडे शिक्षिका आराधना दुबे एवं नेहा वर्मा उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ