Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

अनियंत्रित बाइक ने दूसरी बाइक को पीछे से मारी टक्कर,एक महिला सहित 4 घायल





अमरजीत सिंह 
अयोध्या।कोतवाली रुदौली के अंतर्गत रूदौली बाबा बाजार मार्ग पर आजाद नगर के निकट बाइक से रिश्तेदारी से घर वापस हो रहे बाइक सवार को अनियंत्रित गति से पीछे से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दी।घटना में तीन पुरुष समेत एक महिला गंभीर रूप से घ्याल हो गए।घायलो को सीएचसी रूदौली में भर्ती कराया गया है।


जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम छः बजे  सलमान पुत्र फहीम निवासी मोहल्ला सालार कोतवाली रुदौली अपनी पत्नी यासमीन व् अपने साले फहीम निवासी मलिकज़ादा कोतवाली रुदौली के साथ बाइक से थाना मवई के महमुदमऊ गाव में बीमार रिश्तेदार को देखकर घर वापस हो रहे थे।




आजाद नगर पेट्रोल पम्प के निकट पीछे से अनियंत्रित गति से बाइक से आरहे संदीप पुत्र राजेन्द्र निवासी मलिकज़ादा कोतवाली रुदौली ने ज़ोरदार टक्कर मार दी।जिसमे 4 लोग घायल हो गए।सुचना पर उपनिरीक्षक आशीष यादव,सिपाही आनंद यादव ने घायलो को सीएचसी भेजा।जिनका सीएचसी में इलाज चल रहा है। 
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे