ए. आर. उस्मानी
गोण्डा। बाराबंकी शराब काण्ड के बाद हरकत में आई पुलिस ने आज क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। कहोबा पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी से शराब कारोबारी दहशत में आ गए और भाग खड़े हुए। चौकी इंचार्ज के नेतृत्व में बड़े पैमाने पर चलाए गए इस अभियान कई कुंतल लहन नष्ट किया गया तथा भारी मात्रा में शराब बरामद की गई। खटिकन पुरवा में दो लोगों को पुलिस गिरफ्तार करने में भी कामयाब रही।
बाराबंकी जिले में जहरीली शराब पीने से हुई मौतें के बाद पूरे जिले में पुलिस महकमा हरकत में आ गया है। पुलिस अधीक्षक राकेश प्रकाश सिंह के निर्देश पर आज मोतीगंज थाने की कहोबा पुलिस द्वारा कच्ची जहरीली शराब के खिलाफ बड़े पैमाने पर छापेमारी अभियान चलाया गया। इसका नेतृत्व चौकी प्रभारी एसएन राय कर रहे थे। पुलिस टीम कुंदरखी ग्राम पंचायत के खटिकन पुरवा में छापेमारी की जहां दो शराब कारोबारियों को धर दबोचा। इसके साथ ही शराब बरामद करते हुए भारी मात्रा में लहन को नष्ट किया। यहां से पुलिस सीधे दनौवा गांव पहुंची। वहां भी खाकी का कहर बरपा। दहशत का आलम यह रहा कि शराबी खेतों में भागते नजर आए और कारोबारी इधर उधर भाग कर छुप गये। यहां भी बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद करते हुए कई कुंतल लहन नष्ट किया गया।
चौकी प्रभारी एस. एन. राय ने बताया कि क्षेत्र में किसी भी कीमत पर कच्ची शराब नहीं बनने दी जाएगी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि शराब का धंधा करने वाले सुधर जाएं और कोई दूसरा व्यवसाय कर लें। अन्यथा उनका जीवन जेल की सलाखों के पीछे बीतेगा। छापेमारी टीम में चौकी प्रभारी श्री राय के अलावा एसएसआई मनोज कुमार, एसआई सुनील कुमार यादव, हेड कांस्टेबल श्रवण कुमार ओझा, कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार, कांस्टेबल कर्मवीर, कांस्टेबल आशुतोष, महिला कांस्टेबल लाजवंती शामिल रहीं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ