Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

किशोर दिवस के अवसर पर किशोरों को बांटे गए उपहार, किया गया स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण




आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। राष्‍ट्रीय किशोर स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रम के अन्‍तर्गत जिले के सेमरियांवा ब्‍लाक के 12 स्‍वास्‍थ्‍य उपकेन्‍द्रों पर किशोर स्‍वास्‍थ्‍य दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान किशोरों को उपहार तथा आवश्‍यक चीजें दी गईं। वहीं उनका स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण भी किया गया। नशावृत्ति तथा माहवारी स्‍वच्‍छता प्रबन्‍धन पर भी व्‍यापक परिचर्चा की गई।

सीएमओ डॉ हरगोविन्‍द सिंह के निर्देशन मे राष्‍ट्रीय किशोर स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रम के जिला समन्‍वयक दीन दयाल वर्मा के निर्देशन में सेमरियांवा ब्‍लाक क्षेत्र में स्थित 12 उपकेन्‍द्रों सिसवा दोयम, दरियाबाद, टेमा रहमत, तेनुहारी दोयम आदि स्‍थानों पर किशोर स्‍वास्‍थ्‍य दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान किशोरों और किशोरियों का स्‍वास्‍थ्‍य जांच किया गया। इसमें विशेषकर लम्‍बाई, वजन, खून की जांच, ब्‍लड प्रेशर, शारीरिक मानसिक समस्‍याओं को देखा गया।
साथ ही साथ किशोर, किशोरियों के पोषण, यौन एवं प्रजनन स्‍वास्‍थ्‍य, मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य, असंक्रामक बीमारियों समेत माहवारी स्‍वच्‍छता प्रबन्‍धन विषयों पर जागरूकता पैदा की गई। किशोरों को इस विषय पर जागरूक भी किया गया। व्‍यापक परिचर्चा की गई। इसके साथ ही मौके पर एएनएम के द्वारा किशोरियों को सैनेटरी नैपकिन, आयरन की गोलियां तथा जागरूकता के लिए पम्‍पलेट का भी वितरण एएनएम के द्वारा किया गया। किशोर व किशोरियों के उत्‍साहवर्धन के लिए पुस्‍तकें, पानी की बोतलों आदि का भी वितरण किया गया। इस दौरान राष्‍ट्रीय बाल स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रम के लिए बनाई गई टीमों के लोग भी मौके पर मौजूद रहे। जिला समन्‍वयक राष्‍ट्रीय बाल स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रम दीनदयाल वर्मा ने बताया कि किशोरों के स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार के लिए निरन्‍तर कदम उठाए जा रहे हैं। उन्‍हें स्‍वास्‍थ्‍य के प्रति जागरुक किया जा रहा है। इस तरह के कार्यक्रम निरन्‍तर चलाए जाएंगे। उनकी समस्‍याओं का निस्‍तारण किया जाएगा तथा उनको बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं से लैस किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे