सुनील उपाध्याय
बस्ती। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से त्यागपत्र देने की घोषणा से आहत कांग्रेस पार्टी जहां पूरे देश में राहुल गांधी से त्याग पत्र पर पुनर्विचार करने की मांग कर रही है वहींं कटेश्वर पार्क स्थित बस्ती जिला कांग्रेस कमेटी मुख्यालय पर युवा कांग्रेस महासचिव पंकज द्विवेदी ने एक दिवसीय उपवास रखकर खून से लिखा पत्र राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी एवं महासचिव प्रियंका गांधी को प्रेषित कर त्याग पत्र पर पुनर्विचार करने की मांग किया। कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रेमशंकर द्विवेदी द्वारा हाईकमान को जिला कांग्रेस कमेटी का प्रस्ताव भेजकर राहुल गांधी जी से त्यागपत्र पर पुनर्विचार करने के लिए आश्वासन देने के साथ जूस पिलाकर पंकज द्विवेदी का उपवास तुड़वाया गया। श्री द्विवेदी के साथ उपवास पर ज्ञानेंद्र पांडे, शीतला प्रसाद शुक्ला, मो. रफीक खान, नर्वदेश्वर शुक्ला, सुरेंद्र मिश्रा, कौशल कुमार त्रिपाठी, गुड्डू सोनकर बृजेश पाल, अतीउल्लाह सिद्धीकी, महबूब आलम, अच्छेलाल गुप्ता, प्रमोद द्विवेदी, नीलम विश्वकर्मा, राधा देवी, इंद्रपाल सिंह, विशाल गुप्ता, इजहार अहमद आदि लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ