Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

पचपेड़िया रोड की बदहाली को लेकर नागरिकों ने प्रशासन को दिया अल्टीमेटम




सुनील उपाध्याय 
बस्तीः 30 मई 2019। पचपेड़िया रोड की बदहाली को लेकर पूर्व में किये गये तमाम धरना प्रदर्शन बेनतीजा होने के बाद एक बार फिर स्थानीय नागरिकों ने समाधान मंच के बैनर तले प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है। स्थानीय प्रशासन को सौंपे पत्र में नागरिकों ने आगामी 10 जून को धरना प्रदर्शन कर सड़क जाम की चेतावनी दिया है। 


समाधान मंच के संयोजक आनंद राजपाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल अपर जिलाधिकारी से मिला और 10 जून से पहले समस्या के समाधान की मांग किया। आपको बताते चलें पचपेड़िया रोड करीब एक किमी. काफी समय से खराब है। पूरी सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है, वाहनों के साथ साथ पैदल चलना मुश्किल हो गया है। इस मार्ग पर आधा दर्जन से ज्यादा नामचीन स्कूल, अस्पताल और एजेंसियां हैं, साथ ही बांसी और डुमरियागंज से बस्ती शहर को जोड़ने वाला यह प्रमुख मार्ग है। 


करीब पांच साल से इस सड़क को लेकर जनता परेशान है। बारिश के दिनों में गड्ढों में पानी भर जाता है, लोग रोजाना चोटिल होते हैं। गरमी के मौसम में पूरे दिन वाहनों के आवागमन से धूल उड़ती रहती है, इससे एक ओर जहां स्थानीय नागरिकों का स्वास्थ्य गड़बड़ हो रहा है वहीं एजेंसियों, स्कूलों और अस्पतालों की साज सज्जा धूल धूसरित हो रही है। खराब सड़क के चलते इ
स रोड पर व्यापार पूरी तरह से चौपट हो चुका है। 


स्थानीय नागरिकों का कहना है कि तमाम आश्वासनों और वादों का कोई नतीजा नहीं निकला विवश होकर आन्दोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ रहा है। इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन की होगी। अपर जिलाधिकारी से मिलने वाले प्रतिनधिमंडल में बीडी पाण्डेय, आनन्द राठौर, प्रदीप चौधरी, संजय कुमार सिंह, राजेश्वर पाठक, उदय नरायन सिंह, सुखसागर सिंह आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे