गोंडा: लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर शासन-प्रशासन रोज रोज तरह-तरह के तरीकों से प्रचार प्रसार व जागरूकता के माध्यम से प्रदूषण को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहा है वहीं रिहायशी क्षेत्र में मिल से निकलने वाली गंदी राख से बनने वाले अवैध गुल्ला प्लांट लगाकर गंदगी परोसी जा रही है | जिससे इस गर्मी के उपरांत आने वाले बरसात में गंभीर बीमारियां अपने पांव पसार सकती हैं |
सड़क के किनारे तक फैली मिल की मैली
बताते चलें कि मनकापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मनकापुर गोंडा मार्ग स्थित वीरे पुर के पास अवैध रूप से गुल्ला प्लांट लगाया गया है इस गुल्ला प्लांट में कच्चा माल के रूप में चीनी मिलों से निकलने वाली गंदगी व राख को प्रयोग में लाया जाता है | प्रयोग में लाने से पहले राख व गंदगी के भारी खेत को खुले में सूखने के लिए दूर तक फैला दिया जाता है जिस से अत्याधिक दुर्गंध आती है|
डॉक्टर डीके भास्कर ने बताया की मिल से निकलने वाले निष्प्रयोजित कचरे में केमिकल व ऐसे रसायन होते हैं जिसके लगातार संपर्क में रहने से स्वास्थ्य संबंधित गंभीर बीमारियां हो सकती हैं |
वही एसडीएम मनकापुर बीरबहादुर यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है, जाँच करवा कर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ