ए. आर. उस्मानी
गोण्डा। मोतीगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार को शौच के लिए गया एक युवक सरयू नहर में पैर फिसलने से गिर गया। आसपास के लोग जब तक दौड़कर उसे बचाने का प्रयास करते, तब तक युवक पानी के तेज बहाव में बहकर लापता हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची मोतीगंज पुलिस ने नहर में जाल डालकर युवक की तलाश करने की कोशिश की लेकिन उसका पता नहीं चल सका। पुलिस मौके पर डटी हुई है और लापता युवक की तलाश कर रही है।
मोतीगंज थाने के एसएसआई प्रदीप गंगवार ने बताया कि थाना क्षेत्र के दिनारा बनकटा गांव निवासी 35 वर्षीय रामदीन बृहस्पतिवार की शाम को इसी थाना क्षेत्र के मुंगरौल गांव के रहने वाले बाबूराम के घर मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया था। बाबूराम के घर न्योता देने के बाद वह गांव में हो रही नौटंकी नाच देखने के लिए रूक गया था। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की सुबह वह मुंगरौल गांव के बाहर स्थित सरयू नहर के किनारे शौच के लिए गया था।
इस बीच पैर फिसलने की वजह से वह सरयू नहर में जा गिरा। नदी में उसे गिरता देख आसपास के लोग शोर मचाते हुए दौड़े तब तक रामदीन पानी के तेज बहाव में लापता हो गया। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मोतीगंज पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पानी में जाल डालकर युवक को तलाश करने की कोशिश की लेकिन उसका पता नहीं चल सका।
थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मौके पर पुलिस मौजूद है और युवक को तलाश करने की कोशिश की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ