ए आर. उस्मानी
गोण्डा। जिले के प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी, विधायक कटरा, डीएम व सीडीओ ने गिर रहे भूगर्भ जल स्तर को बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा शुरू की गई जल संरक्षण एवं वर्षा जल संचयन अभियान का शुभारम्भ विकास खण्ड करनैलगंज की ग्राम पंचायत रामगढ़ में किया। अभियान का शुभारंभ जल संरक्षण शपथ, श्रमदान व वृक्षारोपण कर सैकड़ों ग्रामवासियों के सहयोग से तालाब में फावड़ा चलाकर किया गया।
प्रभारी मंत्री ने बतौर मुख्य अतिथि ग्रामवासियों को जल संरक्षण के मूलमंत्र देते हुए शपथ दिलाई कि वे सब जल की एक-एक बूंद का सदुपयोग करेंगे। जल की बर्बादी व्यक्तिगत रूप से और परिवार के स्तर से नहीं करेंगे। अपने ग्राम पंचायत से जल की बर्बादी नहीं होने देंगे और वर्षा जल के संचयन के लिये घर से लेकर ग्राम पंचायत तक सार्थक प्रयास करेंगे।
डीएम ने कहा कि जल ही जीवन है। जल है तो कल है। उन्होंने इस मूलमंत्र के साथ जल संरक्षण के प्रति ग्राम पंचायत के लोगों को जागरूक किया। जल स्रोतों को साफ रखने एवं सदुपयोग करने के साथ-साथ जल संचयन के लिये ग्रामवासियों को प्रोत्साहित किया गया। प्रभारी मंत्री ने जल संचयन एवं संरक्षण दिवस के अवसर पर ग्राम में स्थित तालाब पर श्रमदान करने के पश्चात विधायक व डीएम के साथ तालाब के किनारे बरगद, जामुन, अर्जुन, सेमर, अशोक, पाकड़ आदि का वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण भी किया।
उन्होंने समस्त ग्रामवासियों से अनुरोध किया कि सभी परिवार अपने-अपने घर के सामने या खाली जगहों पर एक-एक पेड़ अवश्य लगायें। उन्होंने जल संचयन दिवस पर ग्रामवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में गिरते जल स्तर को दृष्टिगत रखते हुए ग्राम में स्थित तालाबों, पोखरों की साफ-सफाई एवं हैण्डपम्पों के पास सोख्ते गड्ढों का निर्माण कर जल संचयन करें। इसके उपरान्त डीएम डॉ. नितिन बंसल और विधायक कटरा बावन सिंह ने उपस्थित ग्रामवासियों को जल संरक्षण एवं वृक्षारोपण के महत्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। डीएफओ आरके त्रिपाठी ने वृक्षारोपण के बारे में विस्तार से बताया और सरकार द्वारा मुफ्त में दिए जा रहे पौधों को रोपित कर लाभ उठाने की अपील की।
जल संचयन अभियान के शुभारम्भ अवसर पर सीडीओ आशीष कुमार, एडीएम रत्नाकर मिश्र, सीएमओ डॉ. संतोष श्रीवास्तव, पीडी सेवाराम चौधरी, डीपीओ, बीएसए, डीएसओ, डीसी मनरेगा, डीडीओ, डीडी एग्रीकल्चर, एक्सईएन जल निगम, सीओ करनैलगंज सहित ग्रामवासीगण उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ