Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गौरीगंज में हत्या का 12 घंटे में खुलासा, दोस्त ने ही किया था कत्ल-वजह जानकर दहल जाएंगे

अमेठी के गौरीगंज में एक युवक की निर्मम हत्या का पुलिस ने 12 घंटे में किया खुलासा। चौंकाने वाली बात यह कि हत्यारा निकला मृतक का ही साथी, वजह सिर्फ 1000 रुपये का कर्ज।



1000 रुपये के लिए की दोस्त की हत्या, गौरीगंज पुलिस ने 12 घंटे में किया सनसनीखेज खुलासा

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के गौरीगंज कस्बे में बीते रविवार को मिली एक लाश ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी। लेकिन पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर इस रहस्य का पर्दाफाश कर दिया और जब हत्यारा सामने आया तो सब हैरान रह गए। कत्ल किसी और ने नहीं, बल्कि खुद मृतक के दोस्त ने किया था – और वो भी महज़ 1000 रुपये के लेन-देन को लेकर।


शराब, झगड़ा और फिर मौत...


मृतक की पहचान चन्द्रकुमार उर्फ बब्बन (निवासी दूंदीपुर, थाना गौरीगंज) के रूप में हुई थी, जिनका शव 20 अप्रैल को धुलाई सेंटर के पास मिला था। परिवार वालों की तहरीर पर गौरीगंज थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू की।


एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने इस केस को गंभीरता से लेते हुए तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए। निरीक्षक जिलेदार यादव और उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार सुबह करीब 4:45 बजे विशाल कनौजिया उर्फ छोटे को गिरफ्तार कर लिया।


पूछताछ में कबूला कत्ल


पूछताछ के दौरान विशाल ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि 19 अप्रैल की शाम वो और बब्बन साथ में देशी शराब की दुकान से शराब लेकर पी रहे थे। इस दौरान विशाल ने बब्बन से पुराने 1000 रुपये मांगे, जो उसने उधार दिए थे।


बब्बन ने न सिर्फ पैसा लौटाने से इनकार किया, बल्कि झगड़ा और गाली-गलौज पर उतर आया। गुस्से में आकर विशाल ने पास पड़ी एक नुकीली ईंट से बब्बन के गले पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।


मोबाइल सिम निकालकर तालाब में फेंका


हत्या के बाद विशाल ने बब्बन का मोबाइल छीन लिया और पहचान छुपाने के लिए सिम निकाल दी। मोबाइल को पॉलिथीन में लपेटकर अरगवां गांव के पास तालाब में फेंक दिया था। विशाल की निशानदेही पर पुलिस ने वह मोबाइल बरामद कर लिया है।


पुलिस ने जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत अमिया गांव के रहने वाले विशाल कनौजिया उर्फ छोटे पुत्र रामसुख को गिरफ्तार कर मृतक का मोबाइल फोन बरामद किया है। आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक जिलेदार यादव, कांस्टेबल ओमजी त्रिपाठी, नन्दलाल, देवेन्द्र दूबे, प्रशान्त अग्निहोत्री, अरूण यादव की सराहनीय भूमिका रही।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे