हापुड़ में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है जहां तीन मासूमों की मां अपने देवर संग फरार हो गई। पति और ससुरालवालों ने लगाई गुहार, बच्चों की हालत देख पसीज रहा दिल।
रिश्तों की हद पार: तीन बच्चों की मां देवर संग फरार, रोते-बिलखते रह गए मासूम
सुनील गिरी
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पारिवारिक रिश्तों और भरोसे की नींव को झकझोर कर रख दिया है। यहां 27 वर्षीय लक्ष्मी नाम की महिला अपने ही देवर के साथ घर छोड़कर फरार हो गई। सबसे हैरानी की बात यह है कि वह तीन मासूम बच्चों को बिलखता छोड़कर गई है।
पति की माने तो लक्ष्मी पिछले 18 दिनों से घर से गायब है। वह अपने चचेरे देवर के साथ भाग गई है, जो रामगढ़ी इलाके का रहने वाला है। पति ने पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है और पुलिस से कई बार गुहार भी लगाई, लेकिन अब तक कोई मदद नहीं मिली।
बिलखते मासूम, टूटा परिवार
तीन छोटे-छोटे बच्चों की हालत ऐसी है कि हर आने-जाने वाले से वे अपनी मां के बारे में पूछते हैं। किसी का भी दिल यह देखकर पसीज जाए। बच्चों ने भी सोशल मीडिया पर अपील करते हुए कहा है "मम्मी वापस आ जाओ..."
इसी बीच लक्ष्मी के देवर के पिता वीरपाल ने भी अपने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उन्होंने कहा – “मेरा बेटा अपनी भाभी को लेकर 2 अप्रैल से फरार है, न फोन ऑन है, न कोई सुराग मिल रहा है।”
सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें
घरवालों ने देवर-भाभी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए लोगों से पहचान की अपील की है। एक ओर मां की ममता को तरसते मासूम हैं, तो दूसरी ओर रिश्तों की मर्यादा को तोड़ने वाला ये प्रेमप्रसंग सबको सोचने पर मजबूर कर रहा है।
अब देखना यह है कि क्या पुलिस इस दर्दनाक रिश्ते की गुत्थी सुलझा पाएगी या मासूमों की आंखों का इंतजार यूं ही लंबा होता जाएगा।
![]() |
देवर |
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ