ललित किशोर कुमार
बांका:अंचल क्षेत्र के सरकारीगोड़ा गांव में देर रात आग लग जाने से दो घऱ पूरी तरह से जल कर राख हो गये। जानकारी के अनुसार रात जब पूरा गांव सो रहा था तभी करीब 11 बजे गांव के प्रकाश सिंह व जयनारायण सिंह के घऱ में अचानक आग लग गयी।
घऱ से अचानक आग की लपटें निकलता देख ग्रामीण आग पर काबू पाने की जद्दोजहद करने लगे। ग्रामीण जब तक आग पर काबू पाते तब तक घऱ जल कर राख हो गये। इस दौरान घर में रखा सारा समान जल गये वहीं आग की चपेट में आने से एक मवेशी भी झुलस गये। जिससे उनकी मौत हो गयी। उधर आग लगने की सूचना पाते ही उपप्रमुख प्रतिनिधि संजीव सिंह चुन्ना मौके पर पहुंच अग्निपीड़ित से मिले। इस दौरान उन्होंने अग्निपीड़ित को हर संभव सहायता देने की बात कही।
घटना के बाद से गांव में लोगों का आनाजाना लगा है। सभी पीड़ित को सांत्वना दे रहे हैं और धीरज रखने की बात कह रहे हैं।अमरपुर में आग लगने से एक घर जलाअमरपुर निज संवाददाता क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में आग लगने से एक घर जल कर राख हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, लक्ष्मीपुर गांव में सिकंदर मंडल के घर में अचानक आग लग गयी, जब तक घर के लोगों को जानकारी मिल पाती तब तक आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगी देख गांव के लोग वहां पंहुचे तथा आग पर काबू पाया। इस अगलगी में घर में रखा सारा सामान एवं नकदी जल कर राख हो गया। पीड़ित ने मुआवजे के लिए सीओ को आवेदन दिया है
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ