दोनों चोरों के पास से चोरी के 8 मोबाइल फोन बरामद
ट्रेनों में चुराते थे यात्रियों के मोबाइल व अन्य कीमती सामान
ए. आर. उस्मानी
गोण्डा। राजकीय रेलवे पुलिस ने रेलवे स्टेशन व ट्रेनों मे यात्रियों का कीमती सामान चुराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए शनिवार को दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चोरों के पास से पुलिस ने करीब 70 हजार रुपये की कीमत के चोरी के 8 मोबाइल हैंडसेट बरामद किए हैं।
राजकीय रेलवे पुलिस के गोण्डा रेलवे स्टेशन पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार सिंह के मुताबिक रेलवे स्टेशन पर चोरी व अन्य वारदातों को अंजाम देने वाले शातिरों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को वह अपनी टीम के साथ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्मों पर चेकिंग अभियान चला रहे थे। इसी बीच एक नंबर प्लेटफार्म पर दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए।
शंका होने पर पुलिस टीम ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पकड़े गए दोनों संदिग्ध शातिर चोर निकले। पकड़ा गया शातिर बबलू बहराइच जिले के नानपारा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तोपखाना का रहने वाला है जबकि दूसरा शातिर मुनीर अहमद गोरखपुर जिले के राजघाट थाना क्षेत्र के मोहल्ला बसंतपुर सराय का रहने वाला है। प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक दोनों ने ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों का मोबाइल व अन्य कीमती सामान चोरी किए जाने की बात कबूल की है। दोनों के पास से पुलिस ने चोरी के 8 मोबाइल हैंडसेट बरामद किए हैं जिनकी कीमत करीब 70 हजार रुपये बताई जा रही है।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दोनों के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक के साथ उपनिरीक्षक रमेश कुमार यादव, कांस्टेबल कार्तिकेय गोंड, दुर्गा प्रसाद यादव, सुग्रीव व ज्ञानेंद्र शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ