मोहम्मद इरफान
करनैलगंज, गोण्डा। दो पक्षों में मामूली कहासुनी के बाद उपजे विवाद के दौरान महिला की गोद में आठ माह के मासूम बच्चे को चोट लग गई। इलाज के दौरान शुक्रवार की रात्रि बच्चे की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
शुक्रवार को कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के ग्राम कपूरपुर के मजरा राम अवतार पुरवा में दो पक्षों के बीच मामूली विवाद के बाद मारपीट हो गई। मारपीट में बीच-बचाव कराने आई महिला की गोद में 8 माह के मासूम को भी चोटें लग गईं। उसके बाद एक पक्ष के सुनील कुमार ने गांव के ही 2 लोगों तकदीर शंकर व विनोद कुमार के विरुद्ध मारपीट का मुकदमा कोतवाली में पंजीकृत कराया। वहीं घटना में घायल 8 माह के मासूम सुमित कुमार को लगी चोट का इलाज जिला मुख्यालय पर एक अस्पताल में चल रहा था।
शुक्रवार की देर रात इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को दो लोगों के विरुद्ध एनसीआर की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। प्रभारी कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बच्चे की मौत की सूचना मिलने के बाद एनसीआर को धारा 304 में तरमीम कर दिया गया है। विवेचना कराई जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ