Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पल्स पोलियों जागरूकता के लिए निकाली गई वाहन रैली


अखिलेश्वर तिवारी 
बलरामपुर ।। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 घनश्याम सिंह ने पल्स पोलियों अभियान को सफल बनाने के लिए बड़ा परेड ग्राउण्ड से वाहन रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना किया । वाहन रैली बैन बड़ा परेड ग्राउण्ड से रोडवेज डिपो से होते हुये वीर विनय चैराहा, तुलसीपुर रोड, कालीथान, मेजर चैराहा से चैक, वीर विनय चैराहा से गोण्डा रोड भगौतीगंज होते हुये चीनीमिल के निकट केमिकल्स कालोनी, फुलवरिया बाईपास होते हुये भगौतीगंज, उतरौला रोड होते हुये जिला संयुक्त चिकित्सालय में रैली कसमा पन हुआ। 

                 
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ घनश्याम सिंह ने जिले के पोलियों प्रभारी व सभी प्रभारी अधिकारी व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि समय से बूथों का शुभारंभ कराये । पोलियों टीमें समय से अपने-अपने बूथों पर पहुॅचकर लक्ष्य के अनुरूप शतप्रतिशत बच्चों को पोलियों ड्राप पिलाये। उन्होंने कहा कि छूटे हुये बच्चों को ऐनम, आशा घर-घर जाकर पोलियों की खुराक दें। कोई भी बच्चा पोलियों की खुराक से वंचित न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी । 23 जून को पल्स पोलियों बूथ-डे के अवसर पर जिला महिला चिकित्सालय बूथ से शुभारंभ किया जायेगा, जिसकी अध्यक्षता जनप्रतिनिधि व अधिकारी द्वारा किया जायेगा । 

इस अवसर पर पोलियों प्रभारी डा0 अरुण कुमार, अपर सीएमओ डा0 कमाल अशरफ, डा0 एके0 पाण्डेय, डीपीएम शिवेन्द्र मणि त्रिपाठी, डिप्टी सीपीएम संगीता, अरबन के प्रभारी डा0 ए0एम0 खान, फार्माष्टि समीर, डब्ल्यूएचओ व यूनीसेफ कर्मचारी व केके श्रीवास्तव, पंकज त्रिपाठी, आशीष, गुलाब, आरके0 कश्यप, विनोद कुमार त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम समन्वयक व अन्य अधिकारी तथा कर्मचारीगण मौजूद रहे।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे