अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिन आज परिवहन विभाग द्वारा एक बाइक रैली का आयोजन किया गया। इस बाइक रैली को अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मिश्रा तथा अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ला द्वारा स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। बाइक रैली में बाबा हीरो, देवेंद्र होंडा, जी एस पाल बजाज, पाहवा टीवीएस, बलरामपुर होंडा तथा रॉयल एनफील्ड के लगभग 60 कर्मचारियों के द्वारा हेलमेट लगाकर यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया।
बाइक रैली को प्रभारी यातायात निरीक्षक ट्रैफिक मुन्ना यादव, आरक्षी विक्रम शर्मा, अमित यादव व मोहन कुमार की देखरेख में संपन्न की गई। बाइक रैली स्टेडियम से प्रारंभ होकर पीपल तिराहा, वीर विनय चौराहा, अंबेडकर तिराहा, मेजर चौराहा, चौक बाजार, वीर विनय चौराहा से भगवतीगंज चौराहा होते हुए उप संभागीय परिवहन कार्यालय पर समाप्त हुई । अपने संदेश में अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मिश्र ने कहा कि प्रदेश सरकार सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या एवं उसमें हुई मौत के प्रति चिंतित है तथा दुर्घटनाएं ना हो, इसके लिए यातायात नियमों का कड़ाई से पालन किया जाना नितांत अनिवार्य है। जिला अधिकारी कृष्णा करुणेश के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा के द्वारा जनपद के सभी 50 पेट्रोल पंप पर पुलिस उप निरीक्षक तथा आरक्षी व होमगार्ड की तैनाती कर दी गई है और दुपहिया वाहनों को बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं दिया जा रहा है ।
अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ला ने कहा कि सुरक्षित परिवहन के लिए सुरक्षा उपकरणों यथा हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करना, नशा या नींद की दशा में वाहन न चलाना और यातायात नियमों का पालन करना नितांत अनिवार्य है । बाइक रैली के साथ प्रचार वाहन को भी संचालित किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ