साबिर अली
तुलसीपुर, बलरामपुर। उप जिलाधिकारी व अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार ने जेसीबी लगाकर नाले की सफाई कराई।
तुलसीपुर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार ने तुलसीपुर नगर में जल भराव की समस्या को देखते हुए गुरुद्वारा के पास साफ़ सफाई करायी। ज्ञात रहे कि थाना रोड पर जलभराव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी थी तथा अस्पताल परिसर जलमग्न हो गया था, जिसे देखते हुए ईओ अनिल कुमार ने गुरुद्वारा के पास रेलवे तालाब के पास साफ़ सफाई करायी। 23 जून को नगर में नालों पर अतिक्रमण किये हुए नगरवासियों को मुनादी कराकर बताया गया कि नाले से अतिक्रमण हटा लें। इसी क्रम में आज बलरामपुर बजरंगबली चौराहे पर तुलसीपुर नगर का मात्र एक जल निकासी वाले पुल के नालों को जेसीबी लगाकर नाले पर अतिक्रमण हटवाया तो वहीं नाले की साफ़ सफाई करायी जिससे की पॉवर हॉउस में अधिक पानी भरने से बिजली बाधित न हो। तुलसीपुर तहसील के उप जिलाधिकारी के निर्देशन में जेसीबी से नालों पर अतिक्रमण व साफ़ सफाई करायी गयी जिससे की तुलसीपुर नगर में जल भराव की समस्या से निजात मिल सके।
इस अवसर पर एसडीएम तुलसीपुर नगर ईओ अनिल कुमार, तहसीलदार, थाना प्रभारी वकील पाण्डेय सहित पुलिस फोर्स व नगर पंचायत कर्मचारी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ