ए. आर. उस्मानी
गोण्डा। मोतीगंज थाने के नये प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया और लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। उन्होंने सड़क तथा पटरियों पर अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि सड़क तथा पटरियों से अतिक्रमण हटा लें, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जिले के मोतीगंज थाना प्रभारी निरीक्षक आर. पी. सोनकर ने क्षेत्र के विद्यानगर बाजार व मोतीगंज बाजार में भारी पुलिस बल के साथ पैदल मार्च कर सड़क पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को हिदायत दी कि सीमा में हो जाइए वरना कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सड़क पर आड़े तिरछे खड़े वाहन चालकों व ठेले वाले को बुलाकर कहा कि बीच सड़क पर अगर वाहन खड़े मिले तो कड़ी कार्यवाही होगी। पहली बार चेतावनी देकर छोड़ रहा हूं।
थाना प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि बीच सड़क पर वाहनों के खड़े होने से बाजार में जाम की समस्या पैदा हो जाती है। इससे लोगों को आने जाने में परेशानी होती है। इसके बाद थाना प्रभारी निरीक्षक श्री सोनकर पुलिस बल के साथ मोतीगंज रेलवे स्टेशन पहुंच कर प्लेटफार्म पर बैठे लोगों से पुछताछ की। कुछ नव युवक प्लेटफार्म पर घूमते मिले जिन्हें कड़ी हिदायत देने के बाद छोड़ा दिया।
प्रभारी निरीक्षक के साथ वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनय कुमार यादव, कहोबा चौकी प्रभारी एस. एन. राय, उप निरीक्षक सत्येन्द्र वर्मा, उप निरीक्षक प्रदीप गंगवार, उप निरीक्षक राजेश कुमार पाण्डेय, उप निरीक्षक कौशल किशोर पांडेय, कांंस्टेबल राम सिंह, कांस्टेबल विकास चौहान सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ