Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

ग्रामीणों की शिकायत पर पोखरे की जांच तकनीकी सहायक ने किया




बनारसी चौधरी
बेलहर,संतकबीरनगर। ग्रामीणों की शिकायत पर तकनीकी सहायक हेमंत कुमार ने ग्राम पंचायत अमर डोभा राजस्व गांव सुरसा चमन जोत मे पोखरे की जांच किया। जांच में एमबी के हिसाब से सभी कार्य सही पाए गए ग्रामीणों द्वारा बीडीओ से शिकायत कर प्रधान पर पोखरे की साफ सफाई में धांधली का आरोप लगाया था। ग्राम पंचायत अमर डोभा के ग्रामीणों द्वारा पंचायत के राजस्व गांव सुरसा चमन जोत में पोखरे की साफ सफाई में कार्य से अधिक धन खर्च करने के शिकायत की गई थी शिकायत को संज्ञान ना लेने पर ग्रामीणों द्वारा प्रदर्शन भी किया गया था।जिस को संज्ञान में लेते हुए वीडिओ विजय कुमार पांडे ने जांच होने तक भुगतान पर रोक लगा दिया था वीडिओ के निर्देश पर तकनीकी सहायक हेमंत कुमार ने मंगलवार को सुरसा चमन जोत पहुंच कर पोखरे के साफ सफाई पर हुए कार्यों का मूल्यांकन किया और वहां पर कार्य किए मजदूरों का बयान भी लिया।मजदूर मुनीलाल ,गुने, जीव धान, सुरेन्द्र, सिद्धनाथ ,कोमल, श्रीराम, रामनारायन, दयाराम, राजमती, कुसुम आदि 50 मजदूरों ने इस पोखरे पर कार्य करने की बात को स्वीकार किया तकनीकी सहायक हेमंत कुमार ने बताया कि एमबी के हिसाब से सभी कार्य सही पाया गया है और मजदूरों का बयान भी लिया गया है सभी ने कार्य किया है।इस अवसर पर ग्राम पंचायत अधिकारी सौरभ चौधरी, ग्राम प्रधान आल्हा,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राधेश्याम यादव , रघुराई, रामनरेश, डेबई आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे