आलोक बर्नवाल
सन्तकबीरनगर। राजस्वपरिषद,शासन,मण्डलायुक्त स्तर से प्राप्त शिकायतों को तीन दिन में निस्तारित कर रिर्पोट देने का अपर जिलाधिकारी रणविजय सिंह ने निर्देश दिया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित शिकायत निवारण की बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आपूर्ति विभाग में 41, माध्यमिक शिक्षा में 13, तहसील खलीलाबाद में 91, मेंहदावल में 36 मामलें लम्बित है। इनका समय से निस्तारण कर रिर्पोट दें।
उन्होंने कहा कि शिकायतों को समय से सभी सम्बंधित अधिकारियों को भेजा जाता है परन्तु समय से निस्तारण न किये जाने के कारण ये डिफाल्टर की श्रेणी में आ जाती है।यह स्थिति ठीक नही है। उन्होंने भविष्य में इन्हें समय से निस्तारण करने का निर्देश दिया है।बैठक का संचालन ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर शिशिर श्रीवास्तव ने किया। उन्होंने बताया कि आॅनलाइन प्राप्त शिकायतों की रिर्पोट आनलाइन भेजें। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी महोदय के जनता दर्शन के 38 मामलें लम्बित है जिसमें सर्वाधिक 21 मामलें आपूर्ति विभाग के है। सम्पूर्ण समाधान दिवस के कुल 46 मामलें लम्बित है जिसमें से सर्वाधिक 26 तहसील धनघटा के है। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक आसित श्रीवास्तव, एसडीएम एसपी सिंह, प्रेम प्रकाश अजोर, अपर एसडीएम राज नारायण तिवारी, तहसीलदार शंशांक शेखर राय, बन्दना पाण्डेय, डिप्टी सीएमओ डा• एके सिंन्हा, तन्मय पाण्डेय, विवेक कुमार, लक्ष्मी मौर्या, रामानन्द, निशा यादव एवं अधिकारीगण उपस्थित रहें।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ