आलोक बर्नवाल
संत कबीर नगर। जनपद में एन्टी भू माफिया अभियान चलाने के लिए अपर जिलाधिकारी रणविजय सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने सभी एस0डी0एम0 तथा सिंचाई, पी0डब्लू0डी0, स्वास्थ्य, आदि विभागों को निर्देश दिया है कि तीन दिन के भीतर 10 बड़े भू माफिया चिन्हित कर सूची दें। उन्होंने कहा कि पिछले वर्षो में चिन्हित भू माफिया की सूची अपडेट करें।
उन्होंने कहा कि एन्टी भू माफिया तहसील टास्क फोर्स की बैठक करें तथा प्रत्येक लेखपाल एवं विभागीय अधिकारी से रिर्पोट प्राप्त करें। विभागीय अधिकारी इस आशय का प्रमाण पत्र देगें कि उनके सरकारी भूमि एवं भवन पर अवैध कब्जा नही है। अभियान के बाद यदि अवैध कब्जे की शिकायत कही से प्राप्त होती है तो सम्बंधित दोषी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
उन्होंने कहा कि एन्टी भूू माफिया पोर्टल पर 14 मामलें दर्ज है जिस पर कार्यवाही की जानी है। इन मामलों पर कार्यवाही करके रिर्पोट दें।
उन्होंने पुलिस विभाग को भी निर्देश दिया कि एन्टी भू-माफिया के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करके रिर्पोट दें। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक आसित श्रीवास्तव, एस0डी0एम0 एस0पी0 सिंह, प्रेम प्रकाश अजोर, अपर एस0डी0एम0 राज नारायण तिवारी, तहसीलदार शंशांक शेखर राय, बन्दना पाण्डेय, डिप्टी सी0एम0ओ0 डा0 ए0के0 सिंन्हा तथा टास्क फोर्स के सदस्य अधिकारी गण उपस्थित रहें।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ