■ अनेको ग्रामीणो ने ब्लॉक पर आकर किया शिकायत
आलोक बर्नवाल
मेंहदावल, सन्तकबीरनगर। सांथा ब्लॉक के परसामाफ़ी में कोटे के दुकान का निरस्त होने के बाद भी नए कोटे के चयन आदेश के बाद भी नही किया जा रहा है। जिससे ग्रामपंचायत के निवासियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इसी से त्रस्त ग्राम निवासी समसुलकमर पुत्र मु0मुस्तकीम के साथ दर्जन भर से ज्यादे लोगो ने ब्लॉक पर आकर बीडीओ को प्रार्थना पत्र दिया जिसमें बताया गया कि कोटे के दुकान का निरस्त होने के बाद नई दुकान का चयन आदेश हो गया है लेकिन ग्रामप्रधान और ग्राम सचिव के द्वारा नई दुकान का चयन नही करवाया जा रहा है। जिससे ग्रामीणो को 5 किलोमीटर दूर खाद्य सामग्री व मिट्टी के तेल को जाना पड़ता है। जिस बाबत इन सभी के द्वारा मांग किया गया कि जल्द से जल्द इसकी जांच करवाकर नई दुकान हेतू प्रधान और सचिव को निर्देशित किया जाए। जिससे ग्राम वासियों के समस्या का समाधान हो सके।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ