अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। जिला मुख्यालय स्थित महारानी लाल कुंवरि स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 10 जुलाई तक बढ़ा दी गई है । पहले अंतिम तिथि 5 जुलाई निर्धारित की गई थी ।छात्रों की समस्याओं को देखते हुए अंतिम तिथि में बढ़ोतरी की गई है ।
एमएलके पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर एनके सिंह ने बताया कि महाविद्यालय में बी ए, बीएससी, बी कॉम, बीबीए व बीसीए प्रथम वर्ष मे प्रवेश के लिए मेरिट फार्म प्राप्त करने तथा जमा करने के अंतिम तिथि 5 जुलाई से बढ़ाकर 10 जुलाई कर दिया गया है । उन्होंने बताया कि एमएससी रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान तथा वनस्पति विज्ञान में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा फार्म प्राप्त करने तथा जमा करने की अंतिम तारीख 19 जुलाई तक बढ़ाई गई है ।
20 जुलाई को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी । इसी प्रकार एमएससी गणित व जंतु विज्ञान तथा एम ए मे प्रवेश के लिए मेरिट फार्म प्राप्त करने तथा जमा करने की अंतिम तारीख 20 जुलाई निर्धारित की गई है । उन्होंने कहा कि छात्र छात्राएं महाविद्यालय में प्रवेश लेना चाह रहे हैं वह निर्धारित तिथि तक अपने फार्म महाविद्यालय के काउंटर पर सम्मिलित कर दें ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ