आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। जनपद के पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर व अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव के द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे समस्त थाना प्रभारियों द्वारा भी पूरे तन्मयता से कार्य किया जा रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत आज शनिवार को मेंहदावल थानाध्यक्ष आर0के0 गौतम के नेतृत्व मे मेंहदावल पुलिस ने शान्तिभंग में 11 लोगो का चालान किया। जिससे मेंहदावल क्षेत्र में शांति व्यवस्था व कानून के अनुपालन में कोई भी दिक्कत न हो। जिसके फलस्वरूप ही इन लोगो के खिलाफ शान्तिभंग की धारा 151, 107, 116 के तहत कार्यवाही कर चालान किया गया। अभी कुछ दिन पूर्व आये थानाध्यक्ष द्वारा अनवरत इनके प्रयास से थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था पर बल दिया जा रहा है। जिसके लिए नगर में पैदल मार्च तक किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ