● मगहर की मलिन बस्ती में लगा आउटरीच कैम्प
● कैम्प में हुआ 150 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण
संतकबीरनगर। 25 जून 2019
बस्ती मण्डल के संयुक्त स्वास्थ्य निदेशक डॉ आर के तिवारी ने कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य जन जन को स्वास्थ्य सुविधाओं से आच्छादित करना है। समाज के अन्तिम व्यक्ति को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ देना है। इसके लिए निरन्तर प्रयास किए जा रहे हैं।
उक्त बातें उन्होने नगरीय स्वास्थ्य केन्द्र मगहर के अन्तर्गत आने वाले इस्लामनगर मुहल्ले में आयोजित आउटरीच स्वास्थ्य कैम्प के उदघाटन अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि कहीं। राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मगहर द्वारा मलिन बस्ती इस्लाम नगर मगहर में जनमानस को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
इस कैम्प में अनुभवी चिकित्सकों के साथ ही अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने खून की जांच, प्रसव पूर्व सेवाएं, परिवार नियोजन, पोषण से सम्बंधित सेवाएं एवं मानसिक स्वास्थ्य सम्बंधित परामर्श प्रदान किया गया। इस दौरान नगरीय स्वास्थ्य केन्द्र मगहर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपक ने बताया कि मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ हरगोविंद सिंह के कुशल मार्गदर्शन में प्रत्येक माह नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मगहर द्वारा मलिनबस्तियों में स्वास्थ्य शिविर लगाकर जरूरतमंदों को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ ही उचित परामर्श भी दिया जाता है।
इस मौके पर राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के मंडलीय सलाहकार दिनकर कुमार पर्वत,जिला शहरी स्वास्थ्य समन्वयक सुरजीत सिंह, शहरी स्वास्थ्य लेखाकार बृजेश कुमार, डॉ राकेश कुमार यादव, फार्मासिस्ट जयराम, स्टाफ नर्स शालिनी पांडेय, एएनएम अर्चना, एलटी लक्ष्मीकान्त चौरसिया, वार्ड सदस्य भोलू पासवान समेत भारी संख्या में विभिन्न लोगों ने उपस्थित होकर अपने स्वास्थ्य की जांच कराई।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ