दुर्गा सिंह पटेल
मनकापुर गोंडा: सोमवार को मनकापुर थाना क्षेत्र के हरदवा गांव निवासी दिव्यांग सुकई प्रसाद ने गांव के दबंग सेक्रेटरी और ग्राम प्रधान पर मारने पीटने व सीने पर पिस्टल लगा देने का आरोप लगाया है |
मनकापुर गोंडा: सोमवार को मनकापुर थाना क्षेत्र के हरदवा गांव निवासी दिव्यांग सुकई प्रसाद ने गांव के दबंग सेक्रेटरी और ग्राम प्रधान पर मारने पीटने व सीने पर पिस्टल लगा देने का आरोप लगाया है |
पीड़ित दिव्यांग सुकई का आरोप है कि वह हाल ही में गांव के विकास के बाबत उपजिलाधिकारी तरबगंज को शिकायती पत्र सौंपा था, जिससे खिन्न ग्राम सेक्रेट्री व प्रधान आज घर के सामने से जा रहे थे तब उस दौरान सड़क पर पीड़ित की गाय खड़ी थी, जिसको हटाने की बात को लेकर सेक्रेटरी अपना आपा खोते हुए मारे पीटे और मां बहन की गाली देते हुए पिस्टल निकालकर सीने पर रखते हुए कहा की ज्यादा राजनीति करोगे तो गोली मार दूंगा |
पीड़ित दिव्यांग सुकई ने बताया कि वह भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के मनकापुर का महामंत्री है | वह अपनी पीड़ा गोंडा सांसद को भी बताएगा |
कोतवाल प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि पेशबंदी का मामला है , मारपीट का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ