Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बलरामपुर - बैजपुर मार्ग पूरी तरह से ध्वस्त, सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे चलना हुआ दुश्वार




अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के बलरामपुर रेलवे स्टेशन होते हुए बाया बैजपुर बहराइच को जाने वाले एनएच 730 बौद्ध परिपथ को जोड़ने वाली सड़क पूरी तरह से टूटकर गड्ढो मे तब्दील हो चुकी है। योगी सरकार बनने के बाद इस सड़क के कुछ हिस्से को गड्ढा मुक्त किया गया था जो कुछ ही दिनों में टूटकर समाप्त हो गया। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि रिपेयरिंग के नाम पर महज खाना पूरी की जाती है जबकि जरूरत है मानक के अनुसार अच्छे तरीक़े से सड़क के पुनः निर्माण कराने की। क्षेत्रीय लोगों द्वारा इस सड़क के पुनर्निर्माण की मांग कई बार जनप्रतिनिधियों तथा जिला प्रशासन से की जा चुकी है परंतु कोई सकारात्मक कार्रवाई अभी तक नहीं की गई। इसी सड़क से सैकड़ों गांवों के लोग प्रतिदिन जिला मुख्यालय शासकीय तथा निजी कार्यो से जाते जाते हैं। हजारों की संख्या में बच्चे प्रतिदिन स्कूल जाते हैं तथा मरीजों को लेकर एम्बुलेंस भी इसी मार्ग से प्रतिदिन गुजरते हैं। सड़क खराब होने से सभी को कठिनाई का सामना करना पड़ता है । लोगों की मांग है कि  शीघ्र ही सड़क का निर्माण कराया जाए जिससे आने जाने में कठिनाई ना हो। लोगों की मांग है कि  शीघ्र ही सड़क का निर्माण कराया जाए जिससे आने जाने में कठिनाई ना हो। क्षेत्रीय लोगों द्वारा इस सड़क के शीघ्र निर्माण की मांग की जा रही है जिससे कि आने जाने मे कठिनाई न हो। बलरामपुर बैजपुर मार्ग गोंडा मार्ग बलरामपुर रेलवे स्टेशन, चितईपुर, बुद्ध नगर, राधे श्याम नगर, जोरावरपुर, बैजपुर व बरईपुर होते हुए कल्ला भट्ठा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 730 बौद्ध परिपथ पर मिलता है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे