Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

नवरात्र की तैयारियों को लेकर देवीपाटन मंदिर पर की गई बैठक


अखिलेश्वर तिवारी
डीएम एसपी व सीडीओ ने महंत मिथलेश नाथ योगी के साथ बैठक कर बनाई रणनीति
बलरामपुर।। इस वर्ष शारदीय नवरात्रि मेला 29 सितम्बर से प्रारम्भ हो रहा है। तहसील मुख्यालय तुलसीपुर के सुप्रसिद्ध आदिशक्ति मां पाटेश्वरी शक्तिपीठ मन्दिर, देवीपाटन में मेला लगता है। इस धार्मिक मेले को दृष्टिगत रखते हुए दर्शनार्थियों के सुरक्षा एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था की तैयारियों हेतु महत्वपूर्ण बैठक जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश व महन्त मिथलेश नाथ योगी की अध्यक्षता में देवीपाटन मन्दिर परिसर मे संपन्न हुआ। 

                          जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी   कृष्णा करुणेश ने मेले की तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने मेले से जुड़े विभागों को समस्त तैयारियां समय से पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंनें मेले में  साफ-सफाई की व्यवस्था हेतु डीपीआरओ0 को सफाई कर्मचारियों की 10-10 की टीम बनाकर ड्यूटी लगाये जाने व सुपरविजन की तैनाती का निर्देश दिया। मेले क्षेत्र में शुद्ध पेयजल हेतु मेला परिसर में स्थित इण्डिया मार्का हैण्डपंपों की मरम्मत, खराब पड़े हैण्डपंपों को रीबोर कराने का निर्देश अधि0 अभि0 जलनिगम मनोज कुमार सिंह को दिया। ईओ0 तुलसीपुर को मेले क्षेत्र व बीडीओ पास के ग्रामीण क्षेत्रों में स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था ठीक रखने, साफ-सफाई, रैन बसेरा, कूड़ा प्रबन्धन, मोबाइल शौचालय, चूना एवं कीटनाशक रसायनों का निरन्तर छिड़काव आदि की व्यवस्था हेतु निर्देशित किया। 
                
अधिशासी अभियन्ता विद्युत को मेले के दौरान विद्युत कटौती पूर्णतया न करने का निर्देश देते हुये मेला क्षेत्र में जेई0 व विद्युत कर्मचारी की ड्यूटी 24 घण्टे लगाने का निर्देश दिया। मेला परिसर में दिनांक 29 सितम्बर से 15 दिवस तक विद्युत कटौती से मुक्त करने का निर्देश दिया। किसी प्रकार का फाल्ट होने पर तैनात कर्मचारी उसे तुरन्त ठीक करेंगें। जिलाधिकारी ने सीएमओ को  निर्देशित कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल टीम मेला क्षेत्र में रहेगी व स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना भी किया जाए, स्वास्थ्य विभाग द्वारा पेयजल में क्लोरीन की घुलनशील गोलियों की व्यवस्था की जाए व अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित कराएं। 
                    
आवागमन व्यवस्था की दृष्टि से आरटीओ0 व राज्य सड़क परिवहन अधिकारी को अतिरिक्त बसे चलाने व  प्राइवेट बस चलाने का निर्देश दिया,  बसों के संचालन का चार्ट संबन्धित स्थान पर लगाने व पूछताछ केन्द्र, एनाउन्समेन्ट का निर्देश दिया। रेलवे के अधिकारी को भी 02 स्पेशल मेला रेलगाड़ियों का संचालन हेतु निर्देशित किया। साथ ही प्लेटफार्म के आस-पास सुरक्षा व्यवस्था एवं साफ-सफाई आदि की व्यवस्था एवं अतिरिक्त अस्थाई टिकट काउण्टर खोले जाए, रैनबसेरा की व्यवस्था करायी जाए।  जिलाधिकारी ने एक्सईन पीडब्ल्यूडी0 को मन्दिर में आने वाले मार्गो की मरम्मत व चैड़ीकरण का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने जिलापूर्ति अधिकारी को सभी श्रद्धालुओं एवं दुकानदारों के लिए उचित मूल्य पर मिट्टी का तेल, गैस सिलेण्डर व राशन हेतु निर्देशित किया। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी को बिकने वाले खाद्य पदार्थों की जांच करते रहने हेतु निर्देशित किया। जनपद में पाॅलीथिन पूरी तरह प्रतिबन्धित है। जिसका कड़ाई से पालन किया जाए। पाॅलीथिन का उपयोग न किया जाए। मेला प्रभारी एसडीएम व सीओ तुलसीपुर मेला परिसर में कैम्प करेगे। 
                  
पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा ने बताया कि मेले में सुरक्षा व शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस विभाग द्वारा मेले में अस्थायी पुलिस थाना बनाया जायेगा। जिसमें मेला इन्चार्ज की ड्यूटी लगायी जायेगी। मेला क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में पुलिस एवं महिला पीएससी0, होमगार्ड, रैपिड एक्सन फोर्स तैनात किये जायेगें। सुरक्षा की संवेदनशीलता को देखते हुये पुलिस विभाग की ओर से सीसी0 टी0वी कैमरा लगाया जायेगा व डाॅग स्क्वायड टीम की तैनाती की जायेगी। वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था भी की जायेगी। मेले में अग्निशमन दस्ता की भी तैनाती रहेगी। इसके अलावा सूरज कुण्ड में जल पुलिस की भी तैनाती रहेगी।  
                     
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को जनकल्याणकारी योजनाओं का कैंप लगाकर व्यापक प्रचार-प्रसार मेले में करने का निर्देश दिया। जिला कृषि अधिकारी को कृषि संबन्धी योजनाओं की जानकारी कैम्प लगाकर आने वाले दर्शनार्थियों को दिए जाने का निर्देश दिया। इसी प्रकार परियोजना निदेशक को ग्राम्य विकास विभाग से जुड़ी योजनाओं का प्रचार-प्रसार मेंले में किये जाने, समाज कल्याण अधिकारी, दिव्यांगजन अधिकारी व निराश्रित पेंशन व अन्य पेंशन से जुड़ी योजनाओं की जानकारी देने व आॅनलाइन फार्म भराने का निर्देश दिया। जिला प्रोबेशन अधिकारी को कन्या सुमंगला योजना का प्रचार-प्रसार एवं स्टाल लगाये जाने का निर्देश दिया। मेले के दौरान बैंको द्वारा आधार कार्ड कैंप व बैंक अकाउण्ट, जनधन योजना का खाता खोलने का कैंप लगाया जायेगा। जिला पूर्ति विभाग द्वारा उज्जवला योजना व राशन कार्ड हेतु कैंप लगाया जायेगा। सभी विभागों द्वारा बैनर, पोस्टर के माध्यम से लोगो को योजनाओं की जानकारी दी जायेगी । बैठक मे सीडीओं अमनदीप डुली, एडीएम0 अरुण कुमार शुक्ल, एएसपी0  अरविंद कुमार मिश्र, एसडीएम0 तुलसीपुर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सीओ0 कर्मवीर सिंह, अपर सीएमओ0 डा0 एके0 सिंघल, ईओ तुलसीपुर अनुरुद्धि पटेल, समाज कल्याण अधिकारी एम0पी0 सिंह, जिला कृषि अधिकारी मंजीत कुमार,  जिला आबकारी अधिकारी राजेश कुमार त्रिपाठी सहित संबंधित विभागों के अन्य अन्य अधिकारी मौजूद थे।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे