अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।।सदर विधायक पलटूराम के अथक प्रयास से आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत जारी किए गए आयुष्मान कार्ड से अब एसजीपीजीआई, राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट तथा राम मनोहर लोहिया अस्पताल लखनऊ मे भी इलाज कराया जा सकेगा।
जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह ने बताया कि सदर विधायक पलटू राम ने 8 अगस्त 2019 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर यह अवगत कराया था कि एसजीपीजीआई, राम मनोहर लोहिया इंस्टिट्यूट, राम मनोहर लोहिया अस्पताल लखनऊ, मे आयुष्मान भारत कार्ड धारकों का इलाज नहीं हो पा रहा है, जिस पर मुख्यमंत्री के निर्देशन पर इलाज हेतु आदेश जारी किया गया। सदर विधायक पलटू राम ने कहा कि बलरामपुर क्षेत्र वासियों के लिए प्रत्येक पल प्रयत्नशील रहते हुए हर संभव प्रयास करता हूं और करता रहूंगा। क्षेत्र के स्वास्थ्य, सड़क, शिक्षा और विकास के लिए तत्पर रहते हुए हर व्यक्ति के सुख दुख में शामिल होने का प्रयास करता रहूंगा । सदर विधायक के प्रयासों के लिए पूर्व मंत्री हनुमान सिंह, मंजू तिवारी, झूमा सिंह, पिंकी सिंह ,नूरजहां ,सविता सिंह, बंदना पासवान ,बृजेंद्र तिवारी, पवन शुक्ला सहित तमाम लोगो ने की सराहना की है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ