Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

आईजीआरएस का रिपोर्ट गुणवता पूर्ण हो :अनुज कुमार झा


अमरजीत सिंह 
अयोध्या। मंगलवार को बीकापुर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने की।यहा पर कुल 201 मामले आए थे जिसमें 10 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। वही मिल्कीपुर मे एडीएम प्रशासन संतोष कुमार सिंह ने की। दिवस में 141 मामले दर्ज हुए मौके पर तीन मामलों का निस्तारण किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत करने आए अस्थना निवासी सोहबत पुत्र शकूर ने शिकायत गया कि गांव के दबंगों द्वारा जंगल झाड़ी की जमीन पर गाटा संख्या 543 सा पर जबरन अतिक्रमण कर लिया है । पीड़ित ने उक्त शिकायत है संबंधित प्रार्थना पत्र 7 फरवरी 19 को तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र देकर अतिक्रमण हटाने की मांग की थी जिस पर उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर क्षेत्रीय लेखपाल राजस्व निरीक्षक को जांच कर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था जांच में भी राजस्व निरीक्षक ने भी जंगल झाड़ी की जमीन पर अतिक्रमण की रिपोर्टभी प्रशासन को उपलब्ध करा दी थी प्रशासन द्वारा नोटिस भी दी गई लेकिन दबंगों पर उसका प्रभाव नहीं पड़ा। पीड़ित ने आज पुनः समाधान दिवस में एडीएम प्रशासन से मामले प्रशासन की हिला हवाली के चलते दबंगों के हौसले बुलंद है की शिकायत करते हुए अतिक्रमण हटवाने की मांग की जिस पर एडीएम प्रशासन ने उप जिलाधिकारी को फटकार लगाते हुए अतिक्रमण हटवाने को कहा। शिकायतकर्ता लाल पति पत्नी राजकुमार निवासी अहरनसुवंश ने शिकायत किया कि 145 की नोटिस पर चौकी ह रिंगटन गंज पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही है। संपूर्ण समाधान दिवस में ज्यादातर शिकायतें राजस्व विभाग से जुड़ी रहीं। इस मौके पर उप जिलाधिकारी केडी शर्मा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एसके सिंह, नायव तहसीलदार एचएन तिवारी क्षेत्राधिकारी आरके राय, वन क्षेत्राधिकारी अशोक श्रीवास्तव, आपूर्ति निरीक्षक मनोज सिंह , प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह थाना खंडासा थाना कुमारगंज सब इंस्पेक्टर एवं विभागों के अधिकारी प्रतिनिधि मौजूद रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे