Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

एसएसओ की लापरवाही से संविदा कर्मी लाइनमैन की दर्दनाक मौत


अमरजीत सिंह 
अयोध्या । तहसील क्षेत्र के विद्युत केंद्र खगड़िया में तैनात संविदा कर्मी लाइनमैन अजय यादव शटडाउन लेकर रविवार शाम क्षेत्र के मिश्रण पुरवा लाइन ठीक करने गया था अचानक लाइन ठीक करते समय बिजली आ जाने से खंभे से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक अजय यादव पुत्र गुरुप्रसाद निवासी रेवनाखूदीपुर का निवासी था जो क्षेत्र के उप केंद्र खगड़िया में कार्यरत था ।आनन-फाननमे व ग्रामीण परिजन लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर लाए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया मृत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया वह ग्रामीणों में विद्युत विभाग की लापरवाही को लेकर काफी आक्रोश रहा सोमवार को सुबह से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ग्रामीण व परिजनों का ताता लगा रहा ग्रामीण व परिजन लाश को रखकर विद्युत विभाग के खिलाफ नारे लगाते रहे। सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर एके राय प्रभारी निरीक्षक इनायत नगर अशोक कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर लोगों का दुख बांटते हुए सरकार विभाग से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दे रहे थे । लेकिन ग्रामीण व परिजनों द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारियों को बुलाकर वार्ता करने को कहा। क्षेत्राधिकारी आरके राय ने विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को बुलवाया मौके पर सैकड़ों ग्रामीण व परिजनों ने घेर लिया और विभाग के खिलाफ नारे लगाने लगे। सूझबूझ के चलते अधिशासी अभियंता एके शुक्ला ने 50 हजार का चेक परिजनों को दिया कहा कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद 4 लाख 50 हजार दुर्घटना बीमा दिया जाएगा तथा एक ही बताया कि संविदा कर्मियों को निविदा के समय कंपनी द्वारा 5 लाख का बीमा किया गया है वह भी मृतक के परिवार को कंपनी द्वारा दिलाया जाएगा मौके पर मौजूद मिल्कीपुर के जूनियर इंजीनियर ने 10 हजार का नकद सहायता मृतक परिजन को दी इस मौके पर सहायक अभियंता ऋषिकेश यादव ग्रामीण व परिजन मौजूद रहे। आश्वासन के बाद तब परिजनों व ग्रामीणों ने शव पीएम की हामी भरी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा। क्षेत्राधिकारी ने परिजनों व ग्रामीणों को शांत कराकर घर भिजवाया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे