अमरजीत सिंह
अयोध्या । बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी से हाथापाई का आरोप अंतरराष्ट्रीय निशाने बाज वर्तिका सिंह व उनके भाई पर लगाते हुए इकबाल अंसारी थाना रामजन्म भूमि मे तहरीर दी। बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसार ने अपने ऊपर हमला करने व जान से मार देने का आरोप लगाया है।श्री अंसारी ने बताया कि ट्रिपल तलाक और राम मंदिर मस्जिद को लेकर बात करने वर्तिका सिंह इकबाल अंसारी के घर पहुंची और बातो बातो कहासुनी के बाद वर्तिका ने इकबाल अंसारी पर हाथापाई पर उतर आयी। मौके पर मौजूद गनर ताहिर हाशमी के बीच-बचाव के बाद विवाद होने से बचा। जिसके बाद डायल 100 थानाध्यक्ष रामजन्म भूमि व सीओ अयोध्या की दी। और अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज वर्तिका सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की।वही पुलिस कस्टडी में मौजूद अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज वर्तिका सिंह ने बताया कि अयोध्या आई थी रामलला का दर्शन करने। सौहार्दपूर्ण मुलाकात करने इकबाल अंसारी के पास गयी थी । हमे इकबाल अंसारी ने भड़काऊ अंदाज में बातचीत की। मेरे साथ बुरा बर्ताव भी किया ।इकबाल अंसारी द्वारा हमले के आरोप को निराधार बताया । इतना जरूर कहा कि कहासुनी के बाद हाथापाई की नौबत आ गयी थी।सुरक्षाकर्मियों ने बीच बचाव किया था। मामले को लेकर थानाध्यक्ष रामजन्म भूमि व सीओ अयोध्या अमर सिंह दूरभाष पर जानकारी करता चाहा तो फोन रिसीव नही हो सका।सूत्रों के मुताबिक पुलिस कस्टडी मे वर्तिका सिंह को लखनऊ भेजें जानें की बात चर्चा में है
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ