Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

थाना समाधान दिवस नवाबगंज में फरियादियों की डीएम व एसपी ने सुनी शिकायतें


शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ | थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना नवाबगंज में आयोजित थाना समाधान दिवस में जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने पहुॅचकर फरियादियों की शिकायतों को सुना तथा उनके निस्तारण हेतु राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का निस्तारण समयबद्धता व गुणवत्तापूर्ण करने के लिये निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने थाना समाधान दिवस में प्राप्त हुई शिकायतों को पुलिस विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इस निर्देश के साथ हस्तगत किया की शिकायतों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित स्थल पर जाकर दोनो पक्षों की उपस्थिति में शिकायतों का निस्तारण तत्काल कराना सुनिश्चित करें, शिकायतों के निस्तारण होने के पश्चात् अपनी रिपोर्ट आख्या थाना समाधान दिवस रजिस्टर में अनिवार्य रूप से अंकित करें। थाना समाधान दिवस में राजस्व व पुलिस विभाग से सम्बन्धित जो भी शिकायतें आती है उन शिकायतों का निस्तारण समयबद्धता के साथ अगर कर दिया जाये तो अनेक बड़े विवादों से निजात मिल सकती है। 
थाना समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने महिला उत्पीड़न के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की तो थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि महिला उत्पीड़न से सम्बन्धित 8 प्रकरण में प्राथमिकी दर्ज की कार्यवाही हुई थी जिसमें 03 प्रकरण में विवेचना का कार्य चल रहा है और 3 प्रकरण में आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है एवं 02 प्रकरण में फाइनल रिपोर्ट (एफ0आर0) की कार्यवाही की गयी है। भूमि विवाद प्रकरण के सम्बन्ध में बताया गया कि कुल 13 प्रकरण आये थे जिसमें सभी के विरूद्ध 107/16 की कार्यवाही की गयी है। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को निर्देशित किया कि भूमि विवाद से सम्बन्धित जो भी प्रकरण है पुलिस विभाग व राजस्व विभाग की टीम मौके पर जाकर प्रकरण का निराकरण कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देशित किया कि हिस्ट्रीशीटर से सम्बन्धित व्यक्तियों की सतर्क निगरानी अनिवार्य रूप से की जाये। जिलाधिकारी ने थाना परिसर में वृक्षारोपण भी किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दिनेश कुमार द्विवेदी, उपजिलाधिकारी कुण्डा मोहनलाल गुप्ता, सी0ओ0 कुण्डा राधेश्याम, थानाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे