Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

आनलाइन सन्दर्भो का निस्तारण न करने पर 35 विभागों का एक दिन का वेतन रुका


अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर मे आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर आनलाइन सन्दर्भो का निस्तारण न करने पर 35 विभागों का एक दिन का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया गया है। 

               जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने बताया कि जनसुनवाई (आई0जी0आर0एस0) प्रणाली में दर्ज प्रकरणों का समयवद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण किये जाने हेतु 02 अगस्त, 2019 को संसोधित कार्यालय आदेश जारी करते हुये सभी अधिकारियों को निर्देशित दिया गया है। प्रत्येक माह हर शरिवार को समीक्षा की जा रही है, समीक्षा के दौरान प्रकरणों के निस्तारण में जिन अधिकारियों के पास 01 भी डिफाल्टर सन्दर्भ निस्तारण हेतु शेष पाया गया है, उस अधिकारी का एक दिन का वेतन अग्रिम आदेश तक रोका जाता है। आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर समीक्षा के दौरान उप जिलाधिकारी उतरौला, उप जिलाधिकारी तुलसीपुर, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला खाद्य एवं विपरण अधिकारी सहित कुल 35 अधिकारियों को एक दिन का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया गया है। साथ ही डिफाल्टर सन्दर्भ किन परिस्थितियों में निस्तारण हेतु शेष रह गये है, कारण सहित अपना लिखित स्पष्टीकरण पत्र प्राप्ति के 03 दिवस के भीतर जिलाधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करें। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे