Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

अन्नकूट भंडारे के साथ संपन्न हुआ हनुमानगढ़ी पर चल रहा पांच दिवसीय हनुमान जयंती समारोह



अखिलेश्वर तिवारी

बलरामपुर।।  जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के वीर विनय चौराहा स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर पर चल रहा पांच दिवसीय हनुमान जयंती समारोह सोमवार को महा आरती के उपरांत अन्नकूट भंडारे के साथ संपन्न हो गया । 

                             हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत महेंद्र दास ने बताया के गत वर्षों की  भांति इस वर्ष भी हनुमान जयंती समारोह 5 दिनों तक चला । इस दौरान अयोध्या से आए साधु-संतों तथा भजन गायकों द्वारा भजन कीर्तन व श्री राम नाम धुन पाठ कार्यक्रम आयोजित किए गए । सोमवार को तमाम गणमान्य लोगों तथा बड़ी संख्या में साधु संन्यासियों व श्रद्धालुओं के साथ भगवान की महाआरती उतारी गई ।आरती के उपरांत 56 ब्यंजनों का भोग अर्पित किया गया, जिसके बाद अन्नकूट भंडारा प्रारंभ हुआ । उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष अन्नकूट दिवस के अवसर पर भंडारा आयोजित होता है जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करते हैं । सोमवार दोपहर से शुरूहुआ विशाल भंडारा रात तक चलता रहेगा । उन्होंने जनपद वासियों से अपील किया है अन्नकूट भंडारे में सम्मिलित होकर प्रसाद अवश्य ग्रहण करें । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे