Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मूलभूत सुविधाओं से वंचित इस गांव पर कब पड़ेगी सरकार की नजर



■विकास से कोसों दूर है ग्रामपंचायत ददरा

आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। विकास खंड मेहदावल के अन्तर्गत ग्राम पंचायत ददरा में अभी तक कोई विकास काम नहीं हो पाया है। सरकार की तमाम महत्वाकांक्षी योजनाओं की किरणें वहां के वासियों के लिए बेमतलब साबित हो रही हैं। बतातें चलें कि केंद्र व राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना सरकारी गरीबों के लिए आवास, शौचालय, स्वच्छता, आगनवाड़ी केंद्र में गर्भवती धात्री व नौनिहालों के लिए तमाम तरह की मुफ्त की खाने पीने, खेलने व दवाओं का लाभ, गांव में पक्की जल निकासी का अभाव, गरीबों का राशन आदि का लाभ से वंचित हैं। आपको बता दें कि ग्राम पंचायत में अभी तक ग्रामीणों को एक आदत शौचालय तक नसीब नहीं हुआ है ग्रामीणों के दबी जुबान से कहना है कि ग्राम प्रधान विकास कार्यों में कोई रुचि नहीं लेते हैं जिसके कारण गांव में विकास संभव नहीं है। लेकिन अहम सवाल यह जरूर उठता है कि आखिर जब क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और जिम्मेदार अधिकारी क्षेत्र की जनता की जन समस्याओं और आवश्यकताओं पर ध्यान नहीं देंगे तो आखिरकार कैसे सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं उन्हें मिल पाएंगी.? दूसरा सवाल यह उठ रहा है कि जब तक गांव में ग्राम प्रधान होने के बावजूद पंचवर्षीय जीतने वाला है तो अब तक विकास कार्यों पर जिम्मेदारों के द्वारा क्यों नहीं सहमति बन पाई.? अलग ही अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या ग्रामीणों को बेहतर सुविधाएं और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं मिल पाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे