Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

सपा नेता जयराम पाण्डेय ने मृतक लवकुश के परिजनों से मिलकर बंधाया ढांढस



■ जयराम पाण्डेय ने दिया हर संभव सहयोग का आश्वासन

बनारसी चौधरी
बेलहर, संतकबीरनगर। सपा के वरिष्ठ नेता एवं मेंहदावल विधान सभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी जयराम पाण्डेय ने शनिवार को बेलहर थानाक्षेत्र के लोहरौली मिश्र गांव पहुंच मृतक लवकुश यादव उर्फ रिंकू यादव के परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। रिंकू का शव वृहस्पतिवार की उसी के गाँव मे सागौन के पेड से लटकता हुआ मिला था।वह देर रात अपनी ससुराल के लिए घर से निकला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया था। परिजनों को ढांढस बांधते हुए श्री पाण्डेय ने कहा कि पीड़ित परिवार की नक़द अर्थिक मदद भी किया।
    विदित हो कि शुक्रवार को पीएम रिर्पोर्ट पर आपत्ति जाहिर करते हुए उसके परिजनों ने पुनः पैनल गठित करवाकर पीएम कराने के लिए डीएम को प्रार्थना पत्र दिया और उसका पीएम कराया। उधर मृतक की मां ने मृतक की पत्नी एवं ससुरालियों पर अपने बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को थाने पर तहरीर दिया है। इस संबंध में पूछने पर प्रभारी एसओ धर्मेन्द्र सिंह ने बताया की तहरीर मिली है। मामले की जांच हो रही है शीघ्र ही मामले का पर्दाफाश कर लिया जाएगा। इस दौरान वेद प्रकाश यादव, रामनयन यादव, हरिलाल लोधी, भालचंद यादव, रामप्यारे यादव, लोरिक यादव, रामवृक्ष यादव आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे