Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

सीएम योगी करेंगे मुण्डेरवा चीनी मिल के पेराई सत्र का उद्घाटन


सुनील उपाध्याय
बस्ती। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा 21 नवम्बर को मुण्डेरवा चीनी मिल में पेराई सत्र का शुभारम्भ किया जायेंगा। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है। कलक्टेªट सभागार में आयोजित कार्यक्रम के तैयारी बैठक में उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री जी द्वारा जनसभा को भी सम्बोधित किया जायेंगा।
उन्होने कहा कि कार्यक्रम स्थल मुण्डेरवा चीनी मिल परिसर में हेली पैड, मंच तथा जनसभा स्थल तैयार किया जायेंगा। इसके लिए अधिशाषी अभियन्ता पीडब्लूडी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। वे चीनी मिल प्रबन्धक के सम्पर्क में रहकर इसकी तैयारी समय से पूरी करायेंगे।
उन्होने ने कहा कि जनसभा स्थल पर लोगों को बैठने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की जायेंगी। कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा एंबुलेन्स तथा चिकित्सक एंव स्टाफ की तैनाती की जायेंगी। इसके अलावा साफ-सफाई, पीने का पानी की व्यवस्था संबंधित विभाग द्वारा पूरी की जायेंगी। कार्यक्रम स्थल पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल भी तैनात किया जायेंगा।
पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के लिए व्यापक प्रबन्ध किए जा रहे है। इसमें बाहरी जिले से भी फोर्स मंगायी जा रही है। बैठक में अपर जिलाधिकारी रमेश चन्द्र, सीआरओ चन्द्र प्रकाश उपाध्याय, उप जिलाधिकारी प्रेम प्रकाश मीना, श्रीप्रकाश शुक्ला, आशाराम वर्मा, नीरज पटेल, सीएमओं डाॅ0 एके गुप्ता, डीएसओ रमन मिश्रा, अधिशाषी अभियन्ता शुभ नारायण राव, एआरटीओ, सहायक प्रबन्धक रोडवेज आरपी सिंह एवं अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे