Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

डीएम की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन



आलोक बर्नवाल
मेंहदावल,संतकबीरनगर। मेंहदावल तहसील में मंगलवार को डीएम रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें फरियादी अपने समस्यायों को लेकर काफी संख्या में आये थे। इस अवसर पर डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी लोग अपने अपने विभाग की समस्या को तत्परता से निस्तारित करे। किसी भी प्रकार से फरियादी के प्रति लापरवाही को बर्दाश्त नही किया जाएगा। शासन ने जनता को किसी भी समस्या निदान के लिए अधिकारियों को ताकीद किया है। मंगलवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस पर कुल 72 मामले आये थे जिनमें से मौके पर 11 मामलों का निस्तारण हो पाया। बाकी मामलों को उनके विभागों को भेज दिया गया और जिम्मेदारों को उसके निस्तारण का दिया निर्देश दिया गया। इस अवसर पर एएसपी असित श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी प्रेमप्रकाश अंजोर, तहसीलदार प्रियंका चौधरी, नायब तहसीलदार वाचस्पति सिंह, पुलिस उपाधीक्षक गयादत्त मिश्र, मत्स्य अधिकारी विजय कुमार मिश्र, अधिशासी अधिकारी प्रदीप कुमार, धर्मसिंहवा थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार, दुधारा एसओ गौरव सिंह, मेंहदावल एसओ आर के गौतम आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे