Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

महिलाओं को सुरक्षा एवं न्याय दिलाना सरकार की प्राथमिकता:श्रीमती इन्द्रवास सिंह



आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। उ0प्र0 राज्य महिला आयेाग की सदस्या श्रीमती इन्द्रवास सिंह ने महिला अपराध, महिला उत्पीडन तथा अन्य किसी भी प्रकार से पीड़ित एवं प्रताड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे महिला आयेाग द्वारा सुनवाई के क्रम में नवम्बर माह के प्रथम बुधवार को स्थानीय विकास खण्ड खलीलाबाद के सभागार में पुलिस अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारियों की उपस्थित में सुनवाई किया। सुनवाई के दौरान श्रीमती इन्द्रवास सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा के अनुसार महिला आयोग पूरी तरह से महिलाओं की सुरक्षा, संरक्षा एवं अन्य किसी भी प्रकार के उत्पीड़न से न्याय दिलाने हेतु बेहद संवेदनशील है।
उन्होंने कहा कि आयोग में सुनवाई के दौरान महिलाओं के समस्याओं का गहन विश्लेषण कर अन्य संबंधित अधिकारियों को सहयोग से उचित कार्यवाही कर उसका समाधान करना उनकी व्यक्तिगत जिम्मेदारी है। श्रीमती सिंह ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं को सुरक्षा एवं न्याय दिलाना सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। इसमें किसी भी स्तर पर लाफरवाही या शिथिलता कदापि बर्दास्त नही की जाएगी।
महिला जन सुनवाई के दौरान प्रत्येक मामलें श्रीमती सिंह ने पीड़ित महिलाओं से व्यक्तिगत तौर पर रूबरू हो कर शिकायतों की हकीकत जानी। उन्होंने प्राप्त शिकायतों पर संबंधित थाने के एस0एच0ओ0 से सीधे फोन पर बात करते हुए की गयी कार्यवाही के बारे में पूछताछ किया तथा कहा कि उत्पीड़न के मामलें में आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करते हुए अभियुक्तों के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही किया जाए। बुधवार को सुनवाई के दौरान कुल 04 प्रकरण प्रस्तुत किये गये जिसमें प्रत्येक मामलें को बेहद संवेदनशीलता के साथ सुनते हुए श्रीमती सिंह ने उस मामलें से संबंधित अधिकारियों को न्यायपूर्ण ढंग से निस्तारण करने एवं कार्यवाही से उन्हें भी अवगत कराने को कहा। श्रीमती सिंह ने पिछले मामलों के निस्तारण में प्रगति की भी समीक्षा किया। महिला जनसुनवाई के समय महिला थानाध्यक्ष डा0 शालिनी सिंह, प्रोबेशन विभाग के अशोक सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे