Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

परिवार परामर्श केन्द्र पुलिस लाइन बस्ती में बिछड़े परिवारो को मिलाया


सुनील उपाध्याय 
 बस्ती। पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा संचालित परिवार परामर्श केन्द्र पुलिस लाइन बस्ती में  बिछड़े परिवारो को मिलाया गया। आपसी वैचारिक मतभेद  की वजह  से रिंका पत्नी प्रदीप साकिन चोरखली कठौआ थाना पैकोलिया जनपद बस्ती के मध्य आपसी मतभेद के कारण  परिवार  टूटने के कगार पर था। परन्तु परिवार परामर्श के सदस्यो के सुझबुझ से पति-पत्नी के मध्य आपसी मनमुटाव व कलह को दूर कर एक साथ रहने को राजी कर परिवार को मिलाया गया | परिवार को हंसी खुशी परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा विदा किया गया। परिवार को मिलाने में परिवार परामर्श केन्द्र के सदस्य SHO  महिला थाना  शिला यादव ,प्रभारी परिवार परामर्श केंद्र उप नि० पूनम श्रीवास्तव, म0हे0का0 जयश्री यादव परिवार परामर्श केन्द्र, म0का0 शैलावती परिवार परामर्श केन्द्र,काउंसलर सी0पी0 श्रीवास्तव सदस्य परिवार परामर्श केन्द्र, काउंसलर डा0 कुलदीप मिश्रा सदस्य परिवार परामर्श केन्द्र का प्रमुख योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे