Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

डिप्टी सीएम के आगमन से पूर्व डीएम ने तैयारियों का लिया जायजा


शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ | जिले के विकास बाबा बेलखरनाथ धाम में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के प्रस्तावित आगमन तिथि 20 नवम्बर 2019 के पूर्व तैयारियों का जायजा जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने लिया। जिलाधिकारी ने विकास खण्ड मुख्यालय परिसर के अन्दर स्थित तालाब में खुदाई का कार्य व उसके बगल वृक्षारोपण करने के निर्देश दिये। उन्होने परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था बेहतर करने व बाउण्ड्रीवाल में पेन्टिंग आदि का कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग से हेलीपैड स्थल व परिसर में टेन्ट लगाने की व्यवस्था व टेन्ट के अन्दर एक तरफ मीडिया गैलेरी, विशिष्ट आगन्तुक एवं आमजनमानस के बैठने की व्यवस्था सुचारू ढंग से पूर्ण कर करने हेतु निर्देशित किया। उन्होने ए0डी0ओ0 पंचायत को निर्देशित किया कि कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना एवं केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के लाभार्थियों को कार्यक्रम में सम्मिलित करने हेतु निर्देशित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे